लखनऊ: साइबर जालसाजों ने ठगी के लिए एक नया तरीका निकाला है, जिसमें वे लोगों को वीडियो लाइक कर न्यूनतम 100 रूपये कमाने का झांसा देने वाला मैसेज भेज रहे है. जागरूकता के बाद भी लोग ऐसे मैसेज के झांसे में आ आकर अपनी पूंजी गंवा रहे है. यूपी के कई शहरों में ऐसी शिकायते सामने आई है. आइए जानते है कि कैसे हो रही है इस नए तरीके से ठगी.
राजधानी के नाका हिंडोला की रहने वाली अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें बीती 23 मार्च व्हाट्सएप पर यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने के एवज में प्रति वीडियो पचास रुपए देने का प्रोलाभन दिया गया. उन्होंने स्वीकार करते हुई वीडियो लाइक करना शुरू किया, जिसके लिए उन्हें 480 रुपये भी दिए गए. फिर उनसे 1000 रूपये मांगे उसके बाद टास्क पूरा करने पर 1480 रूपये देने का वादा किया. जब अंकिता ने टास्क पूरा किया तो 1480 रूपये दे दिए गए. इसके बाद उनसे और पैसों की डिमांड करते हुए टास्क पूरा करने पर और अधिक पैसे देने के लिए कहा गया. लालच में आकर अंकिता ने कई बार में 1,78000 रुपए दे दिए.
हजरतगंज स्थित साइबर सेल में प्रॉपर्टी ब्रोकर वीरेंद्र शर्मा ने शिकायती पत्र दिया था कि 3 जनवरी को उन्हें एक मैसेज मिला. जिसमें कहा गया कि वीडियो लाइक करें और कमाए 100 रुपये. यही नहीं उस मैसेज में एक लिंक भी दिया गया था. उस लिंक को जैसे ही वीरेंद्र ने खोला उसमें एक अकॉउंट बनाने के लिए निर्देशित किया गया था. उन्होंने उसमें अपनी पर्सनल डिटेल डाली और यही नहीं लाइक करने पर जो पैसे उन्हें मिलने वाले थे. उसका भुगतान होने के लिए अपने खाते का विवरण भी दे दिया. तत्काल उनके नंबर पर 2 वीडियो लिंक भेजे गए, जिसे उन्हें खोल कर लाइक कर लिया. उस पर उन्हें पैसे भी दे दिए गए, लेकिन तीन दिन बाद उनके मोबाइल में एक मैसेज आया. जिसे देख उनके होश उड़ गए. पिछले 2 सालों में प्रॉपर्टी दिलाने के लिए मिले कमीशन के 5 लाख 75 हजार कट गए. बैंक जाकर पता किया तो पता चला कि किसी ने ऑनलाइन कूपन खरीदा है.
सोमेश ठगने से बच गए
साइबर सेल में एक अन्य शिकायत सोमेश रघुवंशी ने की थी, उन्हें भी वीरेंद्र शर्मा जैसे ही मैसेज मिला था, उन्होंने भी ठीक उसी तरह लिंक भेजने वाले के निर्देशों का पालन किया और अपनी पर्सनल व बैंक डिटेल दे दी. हालांकि जब उन्होंने ऐसे फ्रॉड होने की खबरे सुनी तो तत्काल उन्होंने अपने बैंक खाते से पूरे पैसे निकाल लिए.