लखनऊ: जहां एक तरफ प्रदेश में लॉकडाउन होने के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ साइबर जालसाज लोगों से ठगी करने में बाज नहीं आ रहे हैं. रविवार को राजधानी के गाजीपुर थाने में एक और हजरतगंज में एक साइबर जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ है. साइबर ठगों ने तीन लोगों से लगभग दो लाख की ठगी कर ली. पुलिस साइबर सेल की मदद से मामलों की जांच कर रही है.
फोन पर जानकारी हासिल कर उड़ाए खाते से रुपये
हजरतगंज के गाजीपुर इलाके में रहने वाले मनीष मिश्रा से साइबर जालसाज ने फोन कर खाते की जानकारी हासिल कर ली. उसके बाद उनके खाते से करीब 19 हजार रुपये पार कर दिए. वहीं जानकीपुरम इलाके में रहने वाली नीलम से साइबर जालसाज ने खाते की जानकारी हासिल की. जिसके बाद पहले खाते से 80 हजार रुपये पार किए. इसके कुछ देर बाद उन्हीं के नाम से ऑनलाइन 80 हजार रुपया लोन ले लिया. दोनों ही मुकदमे हजरतगंज कोतवाली में दर्ज हुए हैं.
इसे भी पढ़ें-गोंडा और आजमगढ़ के बाद आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे CM योगी
साइबर जालसाजों ने तीन लोगों के खाते से पार किए दो लाख रुपये
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साइबर जालसाजी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लगभग रोज ही साइबर क्राइम के मामले थानों में दर्ज कराए जा रहे हैं. रविवार को गाजीपुर और हजरतगंज कोतवाली में भी साइबर जालसाजों द्वारा ठगी के मामले दर्ज किए गए हैं.
तीन लोगों के खाते से पार किए दो लाख रुपये
खाते से कई हिस्से में निकाले रुपये
गाजीपुर थाने के इंदिरा नगर निवासी हिमांशु सिंह से भी साइबर जालसाज में फोन कर के खाते की पूरी जानकारी हासिल कर ली. जालसाज के द्वारा फोन काटने के कुछ देर बाद ही उनके खाते से कुछ हिस्सों में 40 हजार रुपये निकाल लिए गए. इसकी जानकारी लगते ही हिमांशु ने इसकी शिकायत गाजीपुर थाने में दर्ज कराई है. बता दें कि पुलिस जालसाजी के मामले की जांच साइबर क्राइम सेल की मदद से कर रही है.