लखनऊ: राजधानी लखनऊ में जलसाजों का मकड़जाल बड़े स्तर पर फैलता हुआ नजर आ रहा है. जालसाजों के द्वारा लोगों के बैंक खातों को निशाना बनाने के साथ ही अब एटीएम मशीनों पर भी धावा बोल दिया गया है. ऐसा ही एक मामला विकास नगर थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. जहां एक युवक के एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर उसके खाते में मौजूद रकम को पार कर दिया गया.
50 हजार से अधिक की रकम उड़ाई
जानकारी के मुताबिक, जालसाज ने एल्डिको निवासी सुरेश ठोलिया का एटीएम क्लोन बनाकर उसके खाते से करीब 62 हजार रुपये निकाल लिए हैं. सुरेश ठोलिया को जानकारी होने पर उसने इस मामले की शिकायत विकासनगर थाना में की. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद ही पुलिस साइबर क्राइम सेल की मदद से मामले की जांच करने में जुटी गई है.