लखनऊ: राजधानी में जहां अपराध की घटनाएं इन दिनों बढ़ रही हैं, तो वहीं साइबर अपराध भी तेजी से बढ़े हैं. तकनीक से लैस होकर जालसाज लोगों की कमाई पर डाका डाल रहे हैं. इन दिनों राजधानी में सबसे ज्यादा आर्थिक ठगी के मामले बढ़े हैं. ऑनलाइन तरीके से लोगों के खातों से पैसा निकालने के मामले भी खूब दर्ज हो रहे हैं. बढ़ रहे साइबर अपराधों को देखते हुए प्रदेश के गृह विभाग ने 18 जनपदों में साइबर थाने खोलने को मंजूरी दी थी, जिससे कि बढ़ रहे साइबर अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके, लेकिन इन दिनों साइबर अपराध करने वाले जालसाज अपराध के बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. बीते 10 महीने में राजधानी में 2395 साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें ज्यादातर मामले आर्थिक अपराध के हैं. वहीं फिलहाल इन साइबर अपराध के मामलों को खोलने में फॉरेंसिक लैब न होने के कारण दिक्कत का सामना भी पुलिस को करना पड़ रहा है.
राजधानी में तेजी से बढ़ रहे हैं साइबर अपराध
प्रदेश में इन दिनों तकनीक से लैस होकर जालसाज साइबर अपराध की घटनाओं को तेजी से अंजाम दे रहे हैं. इसके कारण राजधानी में साइबर अपराध के मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. राजधानी में 10 महीनों के भीतर 2395 साइबर अपराध के मामले दर्ज हुए हैं. इनमें ऑनलाइन ठगी के मामले सबसे ज्यादा हैं. जनपद के हजरतगंज में साइबर थाना खुला हुआ है, लेकिन बढ़ते अपराध की संख्या के हिसाब से पुलिस भी लाचार दिखाई दे रही है.
राजधानी के साइबर थाने में नहीं है आईटी एक्सपर्ट
प्रदेश में बढ़ रहे साइबर अपराध को देखते हुए गृह विभाग ने 18 जनपदों में साइबर थाने खोलने की मंजूरी दी थी. इसके बाद 18 जनपदों में साइबर थाने खोल दिए गए. उसके बावजूद भी तकनीक के इस दौर में साइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी लखनऊ में साइबर थाना खुला तो है, लेकिन यहां पर कोई भी आईटी एक्सपर्ट नहीं है. बल्कि यहां पुलिस के ऐसे लोग रखे गए हैं, जो कंप्यूटर के जानकार तो हैं, लेकिन पेशेवर आईटी एक्सपर्ट नहीं हैं. लखनऊ के साइबर थाने को 24 लोग ही चला रहे हैं.