लखनऊ: कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र से भारी संख्या में विदेशों से स्मगलिंग करके लाया गया विदेशी छुहारा, काली मिर्च व सुपारी बरामद की है. चंचल श्रीवास्तव डिप्टी कमिश्नर कस्टम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के सामान की स्मगलिंग पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा था. लखनऊ से बड़ी संख्या में पाकिस्तानी छुहारा, इंडोनेशिया और वियतनाम की काली मिर्च व सुपारी बरामद की गई है.
लखनऊ में पकड़ा गया करोड़ों की लागत का पाकिस्तानी छुहारा
राजधानी में कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तालकटोरा क्षेत्र से भारी संख्या में विदेशों से स्मगलिंग करके लाया गया विदेशी छुहारा, काली मिर्च व सुपारी बरामद की है.
इसे भी पढ़ें -बुलंदशहर: अवैध संबंध से नाराज पिता ने की बेटी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
डिप्टी कमिश्नर चंचल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान से भारी संख्या में छुहारा नेपाल के रास्ते भारत में अवैध तरीके से सप्लाई किया जाता है. इंडोनेशिया और वियतनाम से कालीमिर्च व सुपारी की सप्लाई भारत में की जाती है. हमें जानकारी मिली थी कि विदेशों से लाया गया यह सामान लखनऊ पहुंचा है. जिसके बाद हमारी टीमें एक्टिव हुई और लगभग 5 करोड़ की कीमत का माल ताल कटोरा क्षेत्र से बरामद किया गया.