लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पेशेवर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलते समय उनके घर के पता का देशांतर और अक्षांश नोट करना थाना प्रभारियों के लिए जरूरी होगा. यदि जांच के दौरान पता गलत निकला तो थाना प्रभारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बुधवार को डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने इस बाबत सभी जिलों के एसपी और जोन के एडीजी को निर्देश जारी कर दिए हैं.
डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने कहा है कि 'सभी हिस्ट्रीशीटर के देशांतर और अक्षांश को हिस्ट्रीशीट में लिखना जरूरी होगा. यदि क्रॉस चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी द्वारा रिकॉर्ड किया गया देशांतर और अक्षांश गलत पाया गया तो थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि हिस्ट्रीशीटर के देशांतर और अक्षांश की गलत रिकॉर्डिंग से आम लोगों को समस्या हो सकती है, ऐसे में इससे बचना होगा. डीजीपी ने सभी थाना प्रभारियों को तीन दिन के अंदर रिकॉर्ड को क्लाउड पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा एडीजी 112 को डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि हर जिले के किसी एक हिस्ट्रीशीटर का देशांतर और अक्षांश डेटा लेकर गूगल अर्थ के जरिए पीआरवी को भेजकर जांच करवाएंगे और उसकी रिपोर्ट डीजीपी को सौंपेंगे.'
दरअसल, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी के लिए पहले से ही कई दिशा-निर्देश जारी हैं. पुलिस स्टेशनों में बाकायदा हिस्ट्रीशीटरों के लेखा जोखा के लिए एक रजिस्टर होता है. चौंकाने वाली बात यह है कि कई बार सामने आया है कि इन हिस्ट्रीशीटर की निगरानी करने वाले हल्का सिपाही से लेकर थानेदार कई शातिर हिस्ट्रीशीटरों का चेहरा भी नहीं पहचानते हैं. ऐसे में डीजीपी ने इन्हीं कमियों को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं.