उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रस्ट के खाते में करोड़ों रुपए लेकिन वक्फ इमारतें हैं जर्जर: मौलाना सैफ अब्बास

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गार वाली कर्बला का गेट हाल ही में गिर गया. मौलाना सैफ अब्बास ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और नाराजगी का इजहार किया.

कर्बला का गेट
कर्बला का गेट

By

Published : Dec 19, 2020, 9:18 AM IST

लखनऊःपिछले दिनों लखनऊ स्थित गार वाली कर्बला का गेट गिर गया था. शुक्रवार को शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान मौलाना सैफ अब्बास ने ट्रस्ट पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन इमारतों की देखरेख के लिए बनाए गए हुसैनाबाद ट्रस्ट के खाते में करोड़ों रुपए हैं लेकिन फिर भी यह इमारतें जर्जर हालत में हैं.

वक्फ इमारतें हैं जर्जर

मदद का आह्वान
शिया धर्मगुरू मौलाना सैफ अब्बास ने गार वाली कर्बला पहुंचकर धवस्त गेट को देखा और बेघर हो गए लोगों से मुलाकात की. मौलाना सैफ अब्बास ने ट्रस्ट के अधिकारियों से आह्वान किया कि वे सर्दियों के मौसम में पीड़ित परिवार की मदद करें. मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि वक्फ हुसैनाबाद से जुड़ी सभी संपत्तियां राष्ट्र के गरीब और जरूरतमंदों के लिए समर्पित हैं लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिम्मेदार व्यक्ति वक्फ के इरादे के खिलाफ काम कर रहे हैं. मौलाना ने कहा कि हुसैनाबाद ट्रस्ट के बैंक खातों में करोड़ों रुपये हैं लेकिन वक्फ इमारतें जर्जर हालत में हैं. गेट का ध्वस्त होना सबूत है कि मरम्मत का कोई काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि गार वाली कर्बला में इमामबाड़ा मलिका अफाक के गेट को देखा जा सकता है कि यह बहुत ही जर्जर हालत में है. इसमें जगह-जगह दरारें हैं और लोग रह रहे हैं. मौलाना ने सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा के क्या हुसैनाबाद के अधिकारी किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान मौलाना सैफ अब्बास ने वक्फ हुसैनाबाद ट्रस्ट के अध्यक्ष से अपील करते हुए कहा के सभी गेटों का निरीक्षण करें और ग़ार वाली कर्बला की मरम्मत का काम शुरू करें. मौलाना ने कहा कि चेयरमैन वक्फ हुसैनाबाद ट्रस्ट से अपील की वह कर्बला मलिका आफाक़ (ग़ार वाली कर्बला) में खाली पड़ी जमीन पर शिया समुदाय के बेघर लोगों को बसाएं ताकि अवध के बादशाहों की इच्छा के अनुसार काम हो सके.

कर्बला का गेट गिरने का जायजा

For All Latest Updates

TAGGED:

Lucknow news

ABOUT THE AUTHOR

...view details