उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः अवैध असलहों के साथ कुख्यात अपराधी विशाल यादव गिरफ्तार - अपराधी विशाल यादव गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ में पुलिस ने कुख्यात अपराधी विशाल यादव को गिरफ्तार किया है. इसके पास से अवैध असलहा बरामद हुआ है. पुलिस विशाल से पूछताछ कर रही है.

ETV BHARAT
पकड़ा गया कुख्यात अपराधी.

By

Published : May 13, 2021, 12:56 PM IST

लखनऊ: राजधानी की महानगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर निसातगंज महानगर के पास से कुख्यात अपराधी विशाल यादव को धर दबोचा है. पकड़े गए अपराधी के पास से अवैध असलहा भी बरामद किया गया है. पुलिस ने विशाल से पूछताछ शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
इंस्पेक्टर महानगर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आजमगढ़ के फूलपुर थाना अंतर्गत सैदपुर गांव का रहने वाला अपराधी विशाल यादव यहां पर निशातगंज महानगर में किराये के मकान में रहता है. सूचना पर पुलिस ने कथित स्थान पर घेराबंदी की और विशाल को धर दबोचा. विशाल के पास से काफी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया गया. आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

आपराधिक इतिहास की ली जा रही जानकारी
अपराधी विशाल यादव के बारे में लखनऊ के अन्य थानों व पास के जिलों से आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है. विशाल मूल रूप से आजमगढ़ जनपद का रहने वाला है. वहां भी इसके बारे में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details