उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: चौक लूट में शामिल 50 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार - 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 50 हजार के इनामी बदमाश शिबू को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के समय जवाबी फायरिंग में बदमाश शिबू के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.

crook arrested by police
पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : May 21, 2020, 10:40 AM IST

Updated : May 21, 2020, 11:36 AM IST

लखनऊ: पुलिस ने चौक में दिनदहाड़े हुई पान मसाला व्यापारी के यहां लूट और हत्या की घटना में शामिल 50 हजार के इनामी शिबू को गुरुवार सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान शिबू के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. घायल शिबू को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार.

चौक लूट और हत्या में शामिल शिबू की लखनऊ पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. गुरुवार सुबह 5:00 बजे के करीब पुलिस ने शिबू की सूचना मिलने के बाद चारबाग क्षेत्र में घेराबंदी की. शिबू को रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में शिबू के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक वह चौक की लूट और हत्या की घटना सहित अंबेडकरनगर में डकैती समेत कई वारदात में शामिल रहा है.

लॉकडाउन के दौरान राजधानी लखनऊ का यह दूसरा एनकाउंटर है. गुरुवार को जहां 50 हजार के इनामी शिबू को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली. वहीं इससे पहले 25 अप्रैल को लखनऊ में डॉक्टर के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले यथार्थ और आदर्श को गिरफ्तार करने के दौरान मुठभेड़ हुई थी, जिसमें आदर्श के पैर में गोली लगी थी. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

Last Updated : May 21, 2020, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details