उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Crime News : पहले कार सवार लड़कों को पीटा, फिर पुलिस से अभद्रता करने पर दो युवक गिरफ्तार, Video Viral

राजधानी में हजरतगंज चौराहे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो युवक पुलिसकर्मी से अभद्रता करते दिख रहे हैं. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 4:00 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 9:50 PM IST

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

लखनऊ : राजधानी के सबसे पाॅश इलाके हजरतगंज का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ रईसजादों ने पहले ओवर टेक को लेकर कार सवार लड़कों की पिटाई की और फिर विवाद देखकर आई पुलिस वालों से अभद्रता की है. थाना प्रभारी हजरतगंज इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे ने बताया कि, 'वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.'

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात कार सवार युवक अपने पिता को दिखाने मेडिकल कॉलेज को ओर जा रहा था. हजरतगंज चौराहे पर उसने अचानक ब्रेक लगा दी. ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही कार की टक्कर हो गई, जिसके बाद पीछे की कार में बैठे दो युवक गाड़ी से उतर कर आगे चलने वाली कार में बैठे युवकों को पिटाई करने लगे. हंगामा होता देख मौके पर हजरतगंज थाने के दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. जहां दोनों युवकों ने पुलिस से अभद्रता करने शुरू कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया.


डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि, 'वीडियो वायरल होते ही उक्त पीड़ित युवकों से बातचीत को गई, हालांकि उन्होंने किसी भी प्रकार की विधिक कार्रवाई करने से इंकार कर दिया, हालांकि पुलिस से अभद्रता करने और सड़क पर मारपीट करने को लेकर आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर 151 की कार्रवाई की जा रही है. डीसीपी के मुताबिक, हंगामा करने वाले दोनों युवक स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं और रात को घूमने निकले थे. फिलहाल दोनों आरोपी युवकों को कोर्ट के सामने पेश किया जा रहा है.'

Last Updated : Oct 5, 2023, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details