लखनऊ:राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या से बड़ी खबर सामने आई है. यूपी एटीएस ने गोपनीय सूचना के आधार पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए संदिग्धों का कनाडा में मारे गए सुक्खा दुनके और अर्श डाला गैंग से कनेक्शन बताया जा रहा है. हालांकि यूपी पुलिस ने इस बात से इंकार किया है.
गुरुवार को अयोध्या से लेकर लखनऊ तक उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यह बात सामने आई कि यूपी एटीएस ने अयोध्या से कनाडा में मारे गए सुक्खा दुनके और अर्श डाला गैंग से जुड़े तीन लोगों को हिरासत के लिया है. जिसके बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों ने अयोध्या में हाई अलर्ट जारी कर दिया. यूपी एटीएस व आईबी ने तीनों संदिग्धों से घंटों पूछताछ की. हालांकि पूछताछ में उनका अभी किसी भी आतंकी संगठन से संबंध होना सामने नहीं आया है. हिरासत में लिए गए एक युवक का नाम धर्मवीर बताया जा रहा है, जो राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है.