लखनऊ :उन्नाव में संतोष यादव की हत्या करने वाले पांच सुपारी किलर को यूपी एसटीएफ ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. जिन पांच बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें उन्नाव निवासी इरफान अली, हरदोई निवासी इमरान उर्फ लद्दन, लखनऊ निवासी शारूख व जमशेद और गोलू हैं. इन सभी को लूट, हत्या और गोकशी के मामले में रहीमाबाद पुलिस ने पूर्व में जेल भेजा था. पारा से गिरफ्तार इन सभी बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, मोबाइल, दो चौपहिया वाहन और 11,080 रुपये बरामद हुए हैं.
एसएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि, 17 अक्टूबर में उन्नाव में हुई औरास निवासी संतोष यादव की हत्या में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उन्नाव पुलिस ने एसटीएफ से मदद मांगी थी. इसके लिए एक टीम गठित की गई थी. सूचना मिली कि इन सुपारी किलर के गिरोह के सदस्य आगरा एक्सप्रेस-वे पुल के निकट मिलने वाले हैं. इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया.