उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में ठगी: ट्रेडिंग एजेंट ने रिटायर्ड सीओ के खाते से उड़ाए 60 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज - लखनऊ में ठगी

लखनऊ में ठगी का मामला मंगलवार को सामने आया. यहां एक ट्रेडिंग एजेंट ने रिटायर्ड सीओ को 60 लाख रुपये का चूना लगा दिया (Retired CO cheated of Rs 60 lakh in Lucknow). इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

लखनऊ में रिटायर्ड सीओ से ठगी
लखनऊ में रिटायर्ड सीओ से ठगी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 6:48 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फंड्स मैनेज करने के नाम पर ट्रेडिंग एजेंट द्वारा 60 लाख रुपये के हेर फेर का मामला सामने आया है. आरोपी ने ट्रेडिंग के लिए रिटायर्ड सीओ की जगह अपना मोबाइल नम्बर दर्ज कर दिया. इससे पीड़ित को खाते में हुए ट्रांजेक्शन का पता नहीं चल सका.

लखनऊ में रिटायर्ड सीओ से ठगी

काफी प्रयास के बाद पता चला कि आरोपी ने 60 लाख रुपये का हेरफेर (Retired CO cheated of Rs 60 lakh in Lucknow ) किया है. रिटायर्ड सीओ ने डीसीपी से मुलाकात कर उन्हें मामले की जानकारी दी. डीसीपी के निर्देश पर मंगलवार को ठाकुरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस अब आगे की करवाई कर रही है.


पुलिस के मुताबिक पीजीआई सैनिक नगर कॉलोनी निवासी चरन सिंह ने फंड्स मैनेज करने का जिम्मा फंड में किए गए ट्रांजेक्शन, प्राफिट और लॉस की डिटेल ठाकुरगंज मुफ्तीगंज निवासी सैय्यद शुजात हुसैन को दिया था. शुजात ने मैनेजमेंट के लिए बनाई गई आईडी में अपना मोबाइल नम्बर डाल दिया. इससे अकाउंट में होने वाले सारे ट्रांजेक्शन की डिटेल उसे मिलने लगी.

चरन सिंह के कई बार कहने के बाद भी उन्हें फंड्स की जानकारी नहीं दी गई. काफी प्रयास के बाद पता चला कि आरोपी ने 60 लाख रुपये का हेरफेर किया है. विरोध करने पर शुजात ने जल्द ही रुपये लौटाने का भरोसा दिया. बाद में वो रुपये वापस करने में आनाकानी करने लगा. पीड़ित ने डीसीपी से मिलकर धोखाधड़ी के बारे में बताया.


इंस्पेक्टर विकास राय जे बताया कि मार्केटिंग एजेंट के खिलाफ रिटायर्ड सीओ ने ठाकुरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज (fraud in lucknow) कराया है. आरोपी ने ट्रेडिंग के लिए सीओ की जगह अपना मोबाइल नम्बर दर्ज कर दिया. इससे पीड़ित को खाते में हुए ट्रांजेक्शन का पता नहीं चल सका. इस बीच आरोपी ने करीब 60 लाख रुपये का हेरफेर कर दिया. रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- बिना चालक सड़क पर दौड़ा कंटेनर, बच्चा चोटिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details