लखनऊ:गुरुवार रात लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में मरीज की मौत होने के बाद आक्रोशित तीमारदारों ने वार्ड में हंगामा किया. कहासुनी के बाद नर्स से मारपीट की. मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. नर्स को चोट (Nurse strangled after patient death in Lucknow Balrampur Hospital) आई है. तीमारदारों का आरोप था कि गलत इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत हुई. इस मामले में पीड़ित नर्स ने वजीरगंज थाने में तहरीर दी है.
उन्नाव हसनगंज के मोहान रोड निवासी लियाकत के बेटे अमन (11 वर्ष) को तेज बुखार की शिकायत पर परिवारीजनों ने बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया था. तीमारदारों के मुताबिक अमन का इलाज वार्ड नंबर नौ व 10 के बेड नंबर चार में चल रहा था. अमन की हालत काफी गंभीर थी. वह ऑक्सीजन पर था. गुरुवार रात आठ बजे तक वार्ड में आउटसोर्स पर तैनात नर्स चित्रा, सुजान सिंह, विभा राय और वार्ड आया रीता ड्यूटी कर रही थीं. नर्सों का आरोप है कि परिवारीजनों ने बिना बताए अमन के मुंह में लगे ऑक्सीजन मॉस्क को निकाल दिया. उसे जबरन बाल रोग विभाग ले गए. इस बीच मरीज बेहोश हो गया.
लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में मरीज की मौत, तीमारदारों ने नर्स का गला दबाया और मारपीट की - बलरामपुर अस्पताल में नर्स के साथ मारपीट
लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में मरीज की मौत (Nurse strangled after patient death in Lucknow Balrampur Hospital) गुरुवार को हो गयी. इसके बाद परिजनों ने जमकर हमामा किया और नर्स से मारपीट की और उसका गला दबा दिया. सीएमएस डॉ अतुल मल्होत्रा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को सूचना दी गयी है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 14, 2023, 7:18 AM IST
मरीज की हालत देखकर ऑन ड्यूटी डॉक्टर को बुलाया गया. डॉक्टर के पहुंचने से पहले ही तीमारदारों ने नर्स चित्रा का गला दबाते हुए मारपीट व गाली गालौज की. हंगामा करने लगे. किसी तरह मौजूद अन्य स्टाफ ने तीमारदारों के चंगुल से नर्स चित्रा को बचाया. डॉक्टर ने पहुंचकर बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
इसी बीच लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने मौके पर दोनों को शांत कराया. परिवारीजन बच्चे का शव लेकर चले गए.
बलरामपुर अस्पताल में नर्स के साथ मारपीट (Nurse assaulted in Balrampur hospital) के मामले में शुक्रवार को पीड़ित कर्मचारियों ने वजीरगंज पुलिस को तहरीर दी. मारपीट करने वाले तीमारदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा है. सीएमएस डॉ अतुल मल्होत्रा ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. किसी मरीज की मौत पर हंगामा और मारपीट की सूचना थी. यदि पीड़ित नर्स शिकायत करती है, तो जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- प्रयागराज की मेडिकल छात्रा ने हॉस्टल में दी जान, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट