लखनऊ :हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर बम होने और धमाका करने की धमकी देने के आरोपी को बांदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपने मौसा को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी. आरोपी के खिलाफ बांदा की कालिंजर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. शुक्रवार को 112 कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई कि हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर उसने बम रखा है. यह थोड़ी ही देर में फट जाएगा. पुलिस के काफी जांच के बाद भी कुछ नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने दूसरे एंगल पर मामले की जांच शुरू की तो सच सामने आ गया.
पुलिस को दी थी झूठी खबर :शुक्रवार की शाम को कंट्रोल रूम में फोन करके सूचना दी गई कि हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर बम है. यह रात में फटेगा. पुलिस और प्रशासन ने मिलकर बम खोजना शुरू किया तो दो घंटे तक बम नहीं मिला. धमाके का बताया गया वक्त भी निकल चुका था. इसके बाद पुलिस ने फोन करने वाले की जानकारी निकाली तो पता चला कि खबर झूठी थी. फोन करने वाले का नंबर कुछ देर बाद बंद हो गया. पुलिस ने लोकेशन खोजी जो बांदा में मिली. हालांकि सूचना के बाद अन्य मेट्रो स्टेशनों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.