लखनऊ :ताल कटोरा इलाके के एक जिम में शुक्रवार की देर रात आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) के जवानों ने जिम में साथियों के साथ मिलकर एक युवक को पीट दिया. अन्य लोगों के विरोध करने पर आरोपी जिम से बाहर निकल आए. इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने आरोपियों का वीडियो बना लिया. इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में आरपीएफ के जवान वीडियो बनाने पर लोगों से बदसलूकी करते भी नजर आ रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राजधानी के ताल कटोरा के राजाजीपुरम स्थित मेट्रो जिम में देर रात रेलवे पुलिस के जवानों ने जिम में मामूली कहासुनी के बाद अपने साथियों संग मिलकर एक युवक को जमकर पीट दिया. बचाव करने आए अन्य लोगों से भी हाथापाई की. लोगों के विरोध करने पर वे जिम से बाहर निकल गए. इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई. लोग आरोपियों की वीडियो बनाने लगे. इससे आरोपी नाराज होते नजर आए. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं लोगों ने आरोपियों की वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.