उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: भाजपा पार्षद रामू दास कनौजिया के कार्यालय में हमले की तैयारी, पुलिस ने 4 युवकों को हिरासत में लिया

भाजपा पार्षद रामूदास कनौजिया (Parsad Ramudas Kanojia ) के कार्यालय पर हमले की तैयारी कर रहे 4 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो उन्हीं के कार्यालय का है.

2
2

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 10:02 AM IST

एडीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के पार्षद रामू दास कनौजिया के कार्यालय पर युवकों के हमले की तैयारी और पार्टी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से पत्थर और एक सुतली बम बरामद भी बरामद किया है.

मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज के भाजपा पार्षद रामूदास कनौजिया का विवादों से पुराना नाता रहा है. यह पहला मामला नहीं है, जिसमें रामू दास कनौजिया का नाम विवादों में आया है. इससे पहले भी एक महिला के साथ गाली गलौज करते हुए पार्षद रामूदास कनौजिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसको लेकर भी रामूदास कनौजिया की खूब किरकिरी हुई थी. एकबार फिर पार्षद रामूदास कनौजिया का वीडियो वायरल होने के बाद पार्षद की कार्यशाली सवालों के घेरे में है. बता दें कि रविवार की शाम 5 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कुछ युवक पार्टी करते हुए भाजपा पार्षद पर हमले की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने जांच की. जिसके बाद पता चला कि यह वीडियो भारतीय जनता पार्टी के पार्षद रामू दास कनौजिया के कार्यालय का ही है. पुलिस ने पार्टी करने वाले युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मडियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल कर रही है.

एडीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पार्षद रामदास कनौजिया के घर पर हमले की सूचना पुलिस को डायल 112 पर मिली थी. पुलिस ने जांच के बाद वायरल वीडियो के आधार पर 4 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में भाजपा पार्षत की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details