लखनऊ : नगराम थाना क्षेत्र के हरदोईया बाजार में स्थित एक घर में रविवार की दोपहर तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया. धमाका इतना तेज था कि कमरे व शौचालय की छत के परखच्चे उड़ गए. आसमान में काफी ऊंचाई तक धुएं का गुबार फैल गया. छत का मलबा 50 मीटर तक फैल गया. पड़ोसियों के घरों की दीवारों में दरारें आ गईं हैं. पड़ोसियों का आरोप है कि दीपावली पर तीन दिन के लिए ही पटाखा बिक्री का लाइसेंस मिलता है. इसके बावजूद घर में काफी तादाद में पटाखे स्टोर किए गए थे. घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव फोर्स के साथ पहुंच गए. बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की, वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि आकाशीय बिजली घर पर गिरने से विस्फोट हुआ.
रविवार की दोपहर हादसा :नगराम के हरदोईया बाजार में मुनव्वर अपनी पत्नी परवीन व दो बेटियों के साथ रहता है. वह दीपावली पर लाइसेंस लेकर पटाखा बेचने का काम करता है. मुनव्वर मौजूद समय में पजांब में सिलाई-कढ़ाई का काम कर रहा है. घर पर पत्नी परवीन समेत बेटियां रहती हैं. ग्रामीणों ने बताया कि दीवाली पर बिक्री से बचा माल मुनव्वर के घर पर काटन में रखा था. रविवार की दोपहर तेज आवाज के साथ उसके घर में विस्फोट हो गया. इससे उसके घर व शौचालय की छत समेत टीनशेड के परखच्चे उड़ गए. आसपास बने पड़ोसियो के मकानों में दरारें आ गईं.