लखनऊ :राजधानी की कृष्णानगर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए यह गैंग बाइक चुराने का काम करता था. चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने 17 बाइकें और एक मास्टर की (चाभी) बरामद की है. पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
Crime News : लखनऊ में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, अस्पताल में खड़ी गाड़ियों को करते थे चोरी - महंगे शौक
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के पास से 17 बाइक और एक मास्टर की भी बरामद हुई है.
डीसीपी साउथ विनीत कुमार जायसवाल ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 'कृष्णानगर थाना क्षेत्र में स्थित लोक बंधु अस्पताल से कई बाइकें चोरी हो रही थीं. चोरी का केस दर्ज कर एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम इलाके में बाइक चोरों को तलाश रही थी कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर स्कूटी सवार तीन युवकों को दबोच लिया गया. पूछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम दीपक शर्मा निवासी नटखेड़ा, अंश सिंह निवासी मेहंदी खेड़ा मूल पता नेपाल और प्रियांशु कश्यप निवासी काशीराम कॉलोनी थाना पारा बताया है. पुलिस ने स्कूटी के पेपर मांगे तो तीनों युवक गाड़ी के पेपर नहीं दिखा सके. युवकों ने स्कूटी चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने कई और बाइकें चोरी कर झाड़ियों में छिपाया है. पुलिस ने तीनों युवक की निशानदेही पर बताए गए स्थान से 17 बाइकें बरामद की हैं.
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाते थे बाइक :इंस्पेक्टर कृष्णानगर विक्रम सिंह ने बताया कि 'पकड़े गए आरोपी वजीरगंज और नाका थाना क्षेत्र से बाइक चुराकर उनके नंबर प्लेट हटाकर उसमें फर्जी नंबर प्लेट लगा देते थे, जिसके बाद वह उसे सस्ते दामों में बेचकर अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक को पूरा करते थे. तीनों युवक लोकबंधु अस्पताल से बाइक चुराते थे. पुलिस इनके अन्य सदस्यों के बारे में भी पता लगा रही है.