उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर के खिलाफ साजिश रच रहे थे 11 युवक, हर कुर्बानी को थे तैयार, ATS के छापे से पहले फरार

ATS ने राम मंदिर को लेकर रची जा रही बड़ी साजिश का खुलासा किया है. एटीएस के मुताबिक यह साजिश महाराष्ट्र के एक गांव में रची जा रही थी. इन युवकों से जल्द ही पूछताछ की जाएगी.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 1:55 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 9:45 AM IST

लखनऊ: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है, जिसे लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल हैं. इस माहौल को खराब करने के लिए महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर गांव में साजिश रची जा रही है. इतना ही नहीं इस गांव के 11 युवक अयोध्या का माहौल खराब करने के लिए किसी भी कुर्बानी की तैयारी कर चुके थे. हालांकि यूपी एटीएस की कड़ी नजर और सर्विलांस ने इनकी साजिशों का खुलासा कर दिया. अब एटीएस जल्द ही इन सभी 11 लोगों से एटीएस मुख्यालय में पूछताछ करेगी. इसके लिए एटीएस ने नोटिस जारी किए हैं.

दरअसल, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय होने के बाद से ही देश विरोधी ताकतें किसी भी हाल में अयोध्या का माहौल खराब करने और आतंकी हमले की साजिशों में लगी हैं. यही कारण है कि यूपी एटीएस ने अपनी नजर और सर्विलांस और मजबूत कर ली है. सोशल मीडिया से लेकर ग्राउंड जीरो तक एटीएस अपनी नजर बनाए हुए है.

एजेंसी को सूचना मिली थी कि अयोध्या का माहौल खराब करने और 22 जनवरी के आस-पास वहां कुछ बड़ा करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के छत्रपति संभाजीनगर गांव में रहने वाले मिर्जा सैफ बेग, अब्दुल वाहिद, यासिर, जियाउद्दीन सिद्दीकी, थोर भान, एसके खालिद, ताहिर, हबीब समेत 11 युवक सोशल मीडिया पर लोगों को भड़का रहे थे.

इतना ही नहीं वो राम मंदिर न बने इसके लिए कुर्बानी देने के लिए भी लोगों को उकसा रहे थे. जानकारी मिलते ही यूपी एटीएस की टीम महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर पहुंची और इन युवकों के घरों में छापेमारी की. हालांकि ये सभी सूचना मिलते ही वहां से फरार हो गए. सूत्रों के मुताबिक यूपी एटीएस की रेड के दौरान इन युवकों के घर से मिले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से सामने आया था कि ये सभी युवा न सिर्फ लोगों को अयोध्या और राम मंदिर के विरुद्ध भड़का रहे थे बल्कि सभी ने राम मंदिर में आकर कुछ बड़ा करने की भी साजिश रची थी. एटीएस के मुताबिक, सभी आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा कर उन्हे 18 जनवरी को एटीएस मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है, आने पर उनसे पूछताछ की जाएगी. यदि ये सभी मुख्यालय नही आते है तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः गुरुद्वारा सेवादार को विदेश से खालिस्तान समर्थक की धमकी, सीएम योगी से शिकायत करना पड़ेगा जान पर भारी

ये भी पढ़ेंः अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस आज से पहली बार यात्रियों के लिए पटरी पर दौड़ेगी

Last Updated : Jan 10, 2024, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details