लखनऊ: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है, जिसे लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल हैं. इस माहौल को खराब करने के लिए महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर गांव में साजिश रची जा रही है. इतना ही नहीं इस गांव के 11 युवक अयोध्या का माहौल खराब करने के लिए किसी भी कुर्बानी की तैयारी कर चुके थे. हालांकि यूपी एटीएस की कड़ी नजर और सर्विलांस ने इनकी साजिशों का खुलासा कर दिया. अब एटीएस जल्द ही इन सभी 11 लोगों से एटीएस मुख्यालय में पूछताछ करेगी. इसके लिए एटीएस ने नोटिस जारी किए हैं.
दरअसल, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय होने के बाद से ही देश विरोधी ताकतें किसी भी हाल में अयोध्या का माहौल खराब करने और आतंकी हमले की साजिशों में लगी हैं. यही कारण है कि यूपी एटीएस ने अपनी नजर और सर्विलांस और मजबूत कर ली है. सोशल मीडिया से लेकर ग्राउंड जीरो तक एटीएस अपनी नजर बनाए हुए है.
एजेंसी को सूचना मिली थी कि अयोध्या का माहौल खराब करने और 22 जनवरी के आस-पास वहां कुछ बड़ा करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के छत्रपति संभाजीनगर गांव में रहने वाले मिर्जा सैफ बेग, अब्दुल वाहिद, यासिर, जियाउद्दीन सिद्दीकी, थोर भान, एसके खालिद, ताहिर, हबीब समेत 11 युवक सोशल मीडिया पर लोगों को भड़का रहे थे.