लखनऊः लखनऊ के इंदिरानगर में पीएनबी के एटीएम से लाखों की कैश चोरी का मामला सामने आया है. हाईटेक चोरों ने इन्दिरानगर सेक्टर बी स्थित पीएनबी एटीएम का लॉक खोलकर 13 लाख रुपये चोरी कर लिया. सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि नकाबपोश ने हाथ पर लिखे कोड को कीबोर्ड में फीड कर मशीन खोली और रुपए लेकर भाग निकला. फुटेज के आधार पर कैश लोडिंग फर्म सीएमएस के रिजनल मैनेजर ने चार कस्टोडियन व एक युवक के खिलाफ गाज़ीपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है
सीएमएस के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र शर्मा ने गाजीपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि लखनऊ इलाके के बैंक के एटीएम में रुपये डालने का काम कंपनी के कस्टोडियन कर्मी करते हैं. 19 दिसंबर को नौशाद अली और सूरज देव मौर्य निर्धारित रूट पर एटीएम में पैसे डालने निकले थे. इनमें से एक कर्मी ने अपने हाथ पर एटीएम मशीन का कोड लिखा था. इसके बाद इंदिरानगर सेक्टर बी के पीएनबी एटीएम से करीब 11ः48 बजे 13,08,500 रुपये चोरी हो गए. बताया कि एटीएम के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने पर पता चला कि नकाबपोश केबिन में घुसा इसके बाद हाथ पर लिखे कोड को मशीन के कीबोर्ड में दर्ज कर रुपये चाेरी कर ले गया. केबिन से बाहर निकल कर आरोपी किसी से मोबाइल फोन पर बातें करते दिख रहा है.
प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि कस्टोडियन नौशाद अली और शिवांक देवांशी मल्हौर इलाके में एक ही रूम में किराये पर रहते हैं. बताया कि जिस रूट के एटीएम में चोरी हुयी है उसका कस्टोडियन सूरज देव मौर्या जब भी छुट्टी पर रहता था इस रूट पर कस्टोडियन शिवांक और प्रदीप भी रुपये डालने जाते थे. इसी के चलते आरोपियों ने लॉक नंबर की जानकारी के आधार पर यह वारदात अंजाम दी.
घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों तक पहुंचने के लिये सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये हैं. एक फुटेज में नकाबपोश का धुंधला फुटेज मिला है. फुटेज में दिख रहा है कि मशीन खोलने वाला युवक हाथ पर कुछ पढ़ने के संग मशीन के की बोर्ड पर नंबर दर्ज कर रहा है. आरोपी नकाब लगाने के बाद भी एटीएम में लगे कैमरे से बचने का प्रयास करते दिख रहा है.
कैश मिलान पर हुई जानकारी
प्रबंधक ने बताया कि हर माह एटीएम मशीनाें में डाले जाने वाले रुपयों का मिलान किया जाता है. इंदिरानगर इलाके के पीएनबी के एटीएम में चोरी होने का खुलासा कैश का मिलान करने पर हुआ. उनका आरोप है कि घटना कस्टोडियन की आपसी साठगांठ से हुई. कहा कि एटीएम मशीन बिना कोड नहीं खुल सकती. प्रबंधक का यह भी कहना है कि आरोपियों ने पूर्व में साजिश रचकर वारदात अंजाम दी है.
इस बारे में डीसीपी नार्थ एसएम कासिम आब्दी का कहना है कि लखनऊ के इंदिरानगर में पीएनबी के एटीएम से लाखों का कैश चोरी करने का मामला सामने आया है. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी और कैश मिलान करने पर सामने आई. कैश लोडिंग फर्म सीएमएस के रिजनल मैनेजर ने चार कस्टोडियन व एक संदिग्ध युवक के खिलाफ गाज़ीपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बहुत जल्द घटना का खुलासा करते हुए चोरी हुआ कैश बरामद कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने कहा- शवदाह स्थलों की दुर्दशा सुधारने के लिए कदम उठाए यूपी सरकार, 18 जनवरी को अगली सुनवाई
ये भी पढ़ेंः खेलते-खलते कुएं में गिरे दो बच्चे, बचाने के लिए नवजात को गोद में लेकर मां भी कूदी, 3 की मौत