लखनऊ: बिना सीमा शुल्क चुकाए चोरी छिपे विदेश से लाया गया करीब 98.74 लाख रुपये कीमत का सोना सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा (Gold worth 98 lakhs seized in Lucknow) गया. यह सोना एक यात्री मेटल के घोड़े की कलाकृति में छिपा कर लाया था. जांच पड़ताल के दौरान पकड़े गए इस सोने को कस्टम अधिकारियों ने जब्त कर यात्री को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.
एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport in Lucknow) पर तैनात कस्टम अधिकारियों की मानें तो दुबई से सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे लखनऊ में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (आईएक्स -194) से उतरे यात्रियों की जांच की जा रही थी. तभी एक यात्री संदिग्ध नजर आया. बाद में कस्टम अधिकारियों ने उसे अलग कर तलाशी ली. उसके पास 1.632 किलोग्राम सोना बरामद हुआ. वह सोना मेटल के घोड़े की कलाकृति में छिपाकर अपने लगेज में लाया था.
यात्री से जब इसकी पूछताछ की गई, तो वह सोने से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सका. इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को जब्त कर लिया. बरामद सोने की कीमत करीब 98.74 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम अधिकारियों की मानें तो यात्री सोने को बिना सीमा शुल्क चुकाए ही दुबई से चोरी छिपे यहां लेकर पहुंचा था.
फिलहाल कस्टम अधिकारी यात्री को हिरासत में लेकरपूछताछ कर रहे हैं. राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बिना सीमा शुल्क चुकाए बिना सोना लाने के मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं. 21 जून 2023 को दुबई से लखनऊ आए पांच यात्रियों के पास लगभग 2 करोड़ 49 लाख रुपय का सोना बरामद किया गया था. यह सोना पांचों यात्री पेस्ट के रूप में ढालकर अपने मलाशय में रखकर लाए थे. एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की सतर्कता से सोना लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया था. (Crime New UP)
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर यूपी में तीन IAS और दो PCS अधिकारियों का ट्रांसफर