लखनऊ : डीएवी कॉलेज के क्रिकेट मैदान में सोमवार को क्रिकेट मैच के दौरान 2 टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर जमकर जमकर बल्ला और स्टंप चलाए. मारपीट में एक क्रिकेटर घायल हो गया हैं. मामले की शिकायत पुलिस को भी की गई है. वहीं क्रिकेट मैच के दौरान हुए इस बवाल का संज्ञान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ ने लिया है.
लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन ने फिलहाल दोनों क्लबों की सदस्यता निलंबित कर दी है. वहीं दोनों क्रिकेट क्लबों के प्रबंधक एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं. शहर के क्रिकेट हलकों में इस प्रकरण की चर्चा तेजी से चल रही है. लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सभी क्लबों की हिदायत दी गई है कि वे क्रिकेट मुकाबलों के दौरान मर्यादा बनाए रखें. वरना संबंधित क्रिकेटरों और क्लबों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.