उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Fight Between Cricketers : क्रिकेट के दौरान क्रिकेटर आपस में भिड़े, खूब चले स्टंप और बल्ले, क्लबों को किया निलंबित - सेंट्रल क्रिकेट क्लब

डीएवी क्रिकेट मैदान में सोमवार को चल रहे क्रिकेट मैच (Fight Between Cricketers) के दौरान विवाद के बाद खिलाड़ियों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक खिलाड़ी घायल हुआ है. इस मामले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ ने दोनों क्रिकेट क्लबों की सदस्यता निलंबित कर दी है.

म

By

Published : Feb 6, 2023, 9:31 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 10:10 PM IST

डीएवी के क्रिकेट मैदान में मैच.

लखनऊ : डीएवी कॉलेज के क्रिकेट मैदान में सोमवार को क्रिकेट मैच के दौरान 2 टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर जमकर जमकर बल्ला और स्टंप चलाए. मारपीट में एक क्रिकेटर घायल हो गया हैं. मामले की शिकायत पुलिस को भी की गई है. वहीं क्रिकेट मैच के दौरान हुए इस बवाल का संज्ञान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ ने लिया है.

लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन ने फिलहाल दोनों क्लबों की सदस्यता निलंबित कर दी है. वहीं दोनों क्रिकेट क्लबों के प्रबंधक एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं. शहर के क्रिकेट हलकों में इस प्रकरण की चर्चा तेजी से चल रही है. लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सभी क्लबों की हिदायत दी गई है कि वे क्रिकेट मुकाबलों के दौरान मर्यादा बनाए रखें. वरना संबंधित क्रिकेटरों और क्लबों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार डीएवी क्रिकेट मैदान में गया मुकाबला क्रिकेट एकेडमी पठान और सेंट्रल क्रिकेट क्लब के बीच खेला जा रहा था. मैं जब रोमांचक स्थिति में था तो अचानक इसी बात पर दोनों टीमों के बीच हंगामा बवाल शुरू हो गया. जिसमें जमकर हाथापाई हुई. आरोप है कि जीशान नाम के बल्लेबाज पर हमला किया गया और उसको चोट आईं. जिस बात की शिकायत स्थानीय पुलिस में कर दी गई है. लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के एम खान ने बताया कि दोनों क्लबों की सदस्यता को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है. वे किसी भी क्रिकेट गतिविधि में भाग नहीं ले सकेंगे. ऐसी घटनाओं को लेकर बाकी क्लबों को भी सतर्क कर दिया गया है कि वे मर्यादा के भीतर रहें.

यह भी पढ़ें : earthquake : चंद सेकेंड में जमींदोज हो गईं आलीशान इमारतें, देखें खौफनाक मंजर

Last Updated : Feb 6, 2023, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details