लखनऊ: उत्तर प्रदेश सचिवालय में कोविड-19 वैक्सीनेशन टीका उत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सचिवालय के तमाम अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया. पहले दिन ही 676 अधिकारियों ने इस टीकाकरण उत्सव में वैक्सीन लगवायी.
सचिवालय में मनाया गया कोविड टीका उत्सव, 676 अधिकारियों ने लगवाई वैक्सीन - सचिवालय में मनाया गया कोविड टीका उत्सव
राजधानी लखनऊ में सोमवार को सचिवालय के 676 अधिकारियों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाया गई. पूरे भारत में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021 के बीच कोरोना वैक्सीनेशन टीका उत्सव मनाया जा रहा है.
सचिवालय प्रशासन ने कराया टीकाकरण
उत्तर प्रदेश सचिवालय की कार्मिक नेता सीमा गुप्ता ने बताया कि वैक्सीनेशन का यह कार्य सचिवालय परिसर के बापू भवन की डिस्पेंसरी में कराया जा रहा है. यह कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम सचिवालय प्रशासन द्वारा कराया गया. पूरे भारत में 11 अप्रैल 2021 से 14 अप्रैल 2021 के बीच कोरोना वैक्सीनेशन टीका उत्सव मनाया जा रहा है.
देशभर में मनाया जा रहा है टीका उत्सव
कोरोना के बढ़ रहे संकट को देखते हुए एक तरफ जहां कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए सरकारी अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था करने के दावे किए हैं. वहीं कोरोना वैक्सीन लगवाने में भी तेजी दिखाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक देश भर में टीका उत्सव मनाया जा रहा है. इसी क्रम में सचिवालय में भी अधिकारियों और कर्मचारियों का टीकाकरण कराया गया.