उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

250 बेड का कोविड हास्पिटल तैयार, डीएम ने किया निरीक्षण

राजधानी लखनऊ में हज हाउस में 255 बेड का कोविड-19 हॉस्पिटल भी बनकर तैयार हो गया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की ओर से रविवार को इसका ड्राई रन कराया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही हास्पिटल में कोविड रोगियों का उपचार शुरू होगा.

कोरोना.
कोरोना.

By

Published : May 9, 2021, 9:51 PM IST

लखनऊःराज्य सरकार और एचएएल के सहयोग से हज हाउस में बन रहा 255 बेड का कोविड-19 हॉस्पिटल भी बनकर तैयार हो गया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की ओर से रविवार को इसका ड्राई रन कराया गया. जिलाधिकारी ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा कि जल्द ही हास्पिटल में कोविड रोगियों का उपचार शुरू कराया जाएगा.

25 वेंटीलेटर और 130 ऑक्सीजन वाले बेड
डीएम ने बताया कि हास्पिटल में निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था उपलब्ध है. हास्पिटल एल 2 और एल 3 बेड सुविधा से लैस है. इस हास्पिटल में 25 वेंटिलेटर, 100 एचएफएनसी एवं 130 ऑक्सीजनयुक्त बेड हैं. उन्होंने बताया कि हास्पिटल को एचएएल कोविड हास्पिटल के नाम से जाना जाएगा.

केयर इंडिया देखी स्टाफ सपोर्ट
हास्पिटल संचालन के लिए एचएएल और मुख्य चिकित्साधिकारी के मध्य एमओयू का हस्तांतरण किया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि केयर इंडिया एनजीओ के माध्यम से डॉक्टर्स, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ सपोर्ट मिल रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि हास्पिटल में ट्राइएज/होल्डिंग एरिया का भी निर्माण कराया गया है. साथ ही हास्पिटल में भर्ती रोगियों के स्वास्थ्य जानकारी उनके परिजनों को उपलब्ध कराने के लिये हेल्पडेस्क का निर्माण कराया गया है. जिसमे प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परिजन अपने रोगियों का हाल जान सकेंगे.

यह भी पढ़ें-ऐसा होगा DRDO द्वारा बनाया गया अस्थाई अस्पताल, आप भी जानें

सीसीटीवी कैमरे से होगी मरीजों की मॉनिटरिंग
जिलाधिकारी ने बताया कि हास्पिटल ने कोविड रोगियों की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है. यहां से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम रोगियों की मॉनिटरिंग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details