लखनऊ:प्रदेश में अब कोरोना मामले तेजी से कम हो रहे है. नए केस की संख्या घटकर केवल 10 जिलों तक सीमित हो गई है. बुधवार की सुबह केवल 160 नए मरीज पाए गए. अनुमान है कि दोपहर बाद फाइनल रिपोर्ट आने पर स्थिति और साफ हो जाएगी.
प्रदेश में कोरोना की तीसरी की रफ्तार अब धीमी होते जा रही है. कई जिलों में केरोना समाप्ति की ओर है. बुधवार सुबह कोरोना के मात्र 160 नए मरीज पाए गए. वहीं, मंगलवार को 24 घंटे में एक लाख 41 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 190 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. साथ ही 629 मरीज डिस्चार्ज किए गए. देश में यूपी के अंदर सर्वाधिक 10 करोड़ 42 लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. जबकि, एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. जबकि, 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अब तीसरी लहर में 90 फीसद केस ओमिक्रोन वैरिएंट का पाया जा रहा है. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसद, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसद थी, जो अब घटकर 0.95 फीसद पर आ गई.
अब तक 359 ओमिक्रोन के मरीज
17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई था. यह महाराष्ट्र से आये थे. वहीं, 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया था जो अमेरिका से आई थी. 4 जनवरी को 23 मरीज मिले थे. अब तक कुल 526 सैम्पल की जीन सीक्वेंसिंग की गई. इसमें 359 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं.
साढ़े तीन हजार से कम हुए एक्टिव केस