लखनऊ: अपर सत्र न्यायाधीश अनुरोध मिश्र ने महुआ व यूरिया मिलाकर मिलावटी शराब बनाने के मामले में अभियुक्त बाबू लाल को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने सजा के बिन्दु पर सुनवाई के उपरांत अभियुक्त को उम्र कैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने अभियुक्त पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
इस मामले की एफआईआर 25 सितंबर, 2008 को एसओ साधू राम ने थाना सरोजनी नगर में दर्ज कराई थी. सरकारी वकील एमपी तिवारी व सुरेश यादव के मुताबिक अभियुक्त को मिलावटी शराब बनाते हुए, रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. अभियुक्त के घर से अवैध शराब बनाने की सामग्रियों के अलावा करीब साढ़े चार लीटर मिलावटी शराब भी बरामद हुई थी. विवेचना के बाद अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 272 व आबकारी अधिनियम की धाराओं में आरोप पत्र दाखिल हुआ था.