उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट ने प्रदेशभर की ग्राम सभाओं की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने का दिया आदेश - हाईकोर्ट का आदेश

हाईकोर्ट ने प्रदेशभर में ग्राम सभाओं की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया है. अदालत ने यह आदेश गोंडा निवासी सदाराम की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर पारित किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 18, 2023, 10:26 PM IST

लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने प्रदेश भर में ग्राम सभाओं की सार्वजनिक उपयोग की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के आदेश राज्य सरकार को दिए हैं. न्यायालय ने प्रमुख सचिव, राजस्व को भी आदेश दिया है कि वह इस सम्बंध में दिशा-निर्देश जारी कर यह सुनिश्चित करें कि सार्वजनिक उपयोग की जमीनें उसी उपयोग में आएं जिसके लिए वे राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हैं.


यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने गोंडा निवासी सदाराम की ओर से दाखिल एक जनहित याचिका पर पारित किया. याचिका में गोंडा जनपद के सीहा ग्राम सभा की रास्ते की एक जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की गई थी. न्यायालय ने इस पर संज्ञान लेते हुए कहा कि सार्वजनिक उपयोग की जमीनों पर अवैध कब्जा न सिर्फ गैर कानूनी है, बल्कि यह बड़े पैमाने पर ग्रामवासियों के लिए परेशानी का सबब भी बनाता है. लिहाजा सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अवैध अतिक्रमण के मामलों को गम्भीरता से लें और यदि इस सम्बंध में कोई भी शिकायत प्राप्त हो तो तत्काल राजस्व अधिकारियों की एक टीम बनाकर सम्बंधित स्थल का निरीक्षण किया जाए.

न्यायालय ने कहा कि यदि अवैध अतिक्रमण पाया जाता है तो तत्काल इसे हटाने के लिए कार्यवाही की जाए. न्यायालय ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के आदेशों पर यदि त्वरित कार्रवाई नहीं की जाएगी तो ऐसे आदेशों का कोई अर्थ नहीं रह जाएगा. याची के मामले में न्यायालय ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वर्ष 2008 में ही अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए थे. बावजूद इसके आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. न्यायालय ने कहा कि इस मामले में यदि दोषी अधिकारियों के विरुद्ध जिलाधिकारी गोंडा द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसे अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा. न्यायालय ने कहा कि इस मामले के दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आदेश की प्रति प्रमुख सचिव, राजस्व व जिलाधिकारी गोण्डा को तीन दिनों में भेजी जाए.


यह भी पढ़ें : आईईटी के निदेशक रहे प्रोफेसर विनीत कंसल को निलंबित करने का आदेश गलत, बहाली का रास्ता साफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details