उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना वायरस के 77 नए मामले, 134 मरीज हुए ठीक - कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के कुछ 77 नए मरीज मिले हैं, जबकि 134 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं. सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि, कोरोना से बीते 24 घंटे में राज्य में किसी मरीज की जान नहीं गई है.

कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण
कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण

By

Published : Mar 4, 2021, 12:54 AM IST

लखनऊ: योगी सरकार के अथक प्रयास से उत्तर प्रदेश कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग को लगभग जीतने के कगार पर पहुंच चुका है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस के 77 नए मरीज मिले हैं, जबकि 134 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हुए. सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि, बीते 24 घंटों में यूपी में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. फिहला उत्तर प्रदेश में कोरोना का के 2025 एक्टिव केस हैं. जबकि 593035 लोग इलाज के बाद कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 8728 लोगों के मौत हो चुकी है.


कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे आगे राजधानी

कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश की राजधानी लखनऊ सबसे आगे है. बीते 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 25 मामले सामने आए हैं. जबकि, 19 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. 24 घंटे में एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. राजधानी लखनऊ में वर्तमान में कोरोना के 280 एक्टिव केस हैं. लखनऊ में अब तक 1186 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि, 80474 मरीज इलाज के ठीक हो चुके हैं.


कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किया जा रहा टीकाकरण

कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. तीसरे चरण के तहत 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग व 45 वर्ष की आयु से अधिक के गंभीर रूप से ग्रसित लोगों को तीसरे चरण के तहत वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं पहले और दूसरे चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया. प्रदेश में अब तक 1500000 स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details