लखनऊ:उत्तर प्रदेश में रविवार को एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हो गई है. इसके साथ ही अब उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने इस बात की जानकारी दी है.
यूपी में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 13 - corona virus positive news in uttar pradesh
कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश में एक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इस मरीज के साथ अब उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है.
एक नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि.
ये भी पढ़ें-इटली से हनीमून मनाकर लौटी कोरोना पॉजिटिव महिला को छिपाने की कोशिश, FIR दर्ज
डॉ. सुधीर ने बताया कि यह मरीज मूलतः आगरा निवासी है, लेकिन इसका सैंपल अलीगढ़ से आया था, जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. फिलहाल लखनऊ के केजीएमयू में कोरोना से संक्रमित दो मरीज और एक संदिग्ध मरीज को भर्ती किया गया है.