लखनऊ: कोरोना के बढ़ते प्रकोप से अब रेलवे, यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सजग हो गया है. राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की गई है. यहां पर सिविल डिफेंस के लोग यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक करेंगे. जिस यात्री में कोरोना के लक्षण नजर आएंगे, उसे तत्काल रेलवे स्टेशन पर आरक्षित कमरे में रखा जाएगा और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा जाएगा. रेलवे के डॉक्टरों की टीम भी यहां पर मौजूद है, जो यात्रियों पर नजर रखेगी.
चारबाग रेलवे स्टेशन पर हर रोज हजारों की तादाद में यात्री आते-जाते हैं. किसी एक यात्री में भी कोरोना वायरस अगर फैला, तो इसकी चपेट में तमाम यात्री आ सकते हैं. इसको लेकर सजग हुए रेलवे ने स्टेशन पर ही हेल्प डेस्क बना दी है. यहां पर लगभग 6 सिविल डिफेंस की तैनाती की गई है, जो स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को कोरोना वायरस के लक्षणों के बारे में जानकारी देंगे.