लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में मंगलवार को कोविड वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन किया गया. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहन प्रसाद ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने हुए बताया कि 75 जिलों में ड्राई रन सफल रहा है. हालांकि, कई जिलों में वैक्सीनेशन अधिकारियों के सेंटर पर पहुंचने में देरी और लाभार्थियों के न पहुंचने की अव्यवस्था भी देखने को मिली.
प्रदेश भर में किया गया ड्राई रन, राजधानी में 565 स्वास्थ्य कर्मियों पर हुआ ट्रायल
यूपी के 75 जिले में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. इसके लिए पूरे प्रदेश भर में व्यापक तैयारियां की गईं थी. लखनऊ में 565 स्वास्थ्य कर्मियों पर वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. वहीं पूरे प्रदेश में आज कोरोना के 771 नए मरीज सामने आए हैं.
जिलों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में किया गयाड्राई रन
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में तीन ग्रामीण क्षेत्र और तीन शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए थे. हर सेंटर पर दो वैक्सीनेशन साइट बनाई गईं थीं, हर साइट पर 25 लाभार्थियों पर कोविड-19 का ड्राई रन करना था, लेकिन कई जगह पर लाभार्थी ड्राइरन के लिए नहीं पहुंचे.
राजधानी लखनऊ में किया गया नाट्य रूपांतरण
लखनऊ में कोविड-19 वैक्सीनेशन के दौरान अगर लाभार्थी की तबीयत खराब होती हो तो उसे किस तरीके से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, इसको लेकर 9 जगहों पर नाट्य रूपांतरण किया गया. मेदांता हॉस्पिटल, केजीएमयू, लोकबंधु और माल में नाट्य रूपांतरण कर यह सुनिश्चित किया गया कि यदि कोविड वैक्सीन लगने के बाद लाभार्थी बीमार होता है तो उसे किस तरह से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. केजीएमयू में बुखार, सर दर्द और चक्कर की बीमारी को लेकर नाट्य रूपांतरण किया गया. वहीं मेदांता में उल्टी की शिकायत को लेकर नाट्य रूपांतरण किया गया. लोक बंधु अस्पताल में बुखार को लेकर और माल में उलझन की शिकायत को लेकर नाट्य रूपांतरण किया गया. नाट्य रूपांतरण के तहत लाभार्थी को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं.
कोरोना वायरस के 771 नए मरीज
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 772 नए मामले सामने आए हैं. 928 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 12,286 एक्टिव मामले हैं. उत्तर प्रदेश में 96.46% रिकवरी रेट है. अब तक कुल 8,433 लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण से मृत्यु हुई है.
वैक्सीनेशन के दौरान केंद्र सरकार के निर्देशों का किया जाएगा पालन
कोविड-19 को लेकर उत्तर प्रदेश में तैयारियां जोरों पर हैं. ड्राई रन कर वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किए हैं कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के दौरान केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाए.