लखनऊ: कोरोना काल में लगे लॉकडाउन से व्यवसायियों पर बुरा असर पड़ा है. कई व्यवसायियों ने इस दौरान अपना कारोबार ही बदल लिया. कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान टेंट व्यवसायियों को हुआ है. राजधानी में कोरोना काल में अपना व्यवसाय बदलने वाले व्यवसायी से बातचीत की गई, जिसमें उन्होंने होने वाली दिक्कतों की जानकारी दी.
राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित टेन्ट हाउस के दुकानदार दिनेश अग्रवाल ने बताया कि उनके टेन्ट हाउस में लगभग 10 मजदूर कार्यरत हैं. कोरोना काल में जब काम धंधा बंद हुआ तो उन मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया. साथ ही हमारी दुकान बंद होने के कारण हम लोगों को भी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा.