लखनऊ : कोरोना संक्रमण को लेकर सभी अस्पतालों में हेल्प डेस्क बनाई जाएं. संक्रमितों को समय पर इलाज व जरूरी मदद पहुंचाए जाए. इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए. ये निर्देश शुक्रवार उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brijesh Pathak) ने प्रदेश के सभी सीएमओ और सीएमएस (CMO and CMS) ने दिए हैं.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चीन, उत्तर कोरिया समेत अन्य देशों में कोरोना का संक्रमण (corona infection) तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. अस्पतालों में जांच व इलाज की सुविधा बढ़ाई जाए. मरीजों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क बनाई जाए. इसमें मरीजों को सहायता प्रदान की जाए. इसके अलावा बुखार, सर्दी-जुकाम समेत दूसरे लक्षण वाले मरीजों की पहचान की जाए. लक्षणों के आधार पर मरीजों की जांच कराए. पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वालों की जांच कराए.
वेंटीलेटर संचालन का प्रशिक्षण दें : उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकारी अस्पतालों में गंभीर कोरोना संक्रमितों के लिए वेंटीलेटर की सुविधा को पुख्ता कर लें. विशेषज्ञ व टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिलाएं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ के बलरामपुर, लोकबंधु राजनारायण समेत ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में वेंटीलेटर का संचालन हो रहा है. मरीजों को इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने शुक्रवार को लोगों को मास्क बांटे और आवास पर मिलने पहुंचे लोगों को मास्क पहनाया. इस दौरान उन्होंने लोगों को कोविड प्रोटोकॉल की जानकारी दी. इसी के साथ उन्हें कोविड प्रोटोकॉल के सारे नियम पालन करने के लिए भी कहा.
डिप्टी सीएम ने कोरोना संक्रमितों की मदद और अस्पतालों में हेल्प डेस्क बनाने के दिए निर्देश - corona infection in india
कोरोना संक्रमण को लेकर सभी अस्पतालों में हेल्प डेस्क बनाई जाएं. संक्रमितों को समय पर इलाज व जरूरी मदद पहुंचाए जाए. इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए. ये निर्देश शुक्रवार उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश के सभी सीएमओ और सीएमएस ने दिए हैं.
म
Last Updated : Dec 23, 2022, 9:54 PM IST