उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना संक्रमित मरीज की केजीएमयू में मौत, हरदोई का था निवासी - किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी

यूपी के केजीएमयू में शनिवार को कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई. डॉक्टरों के अनुसार वायरल इंसेफेलाइटिस होने की वजह से मरीज की मृत्यु हुई है. मृत व्यक्ति हरदोई का निवासी था.

etv bharat
कोरोना वार्ड.

By

Published : Jun 14, 2020, 3:50 AM IST

लखनऊ: राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में शनिवार की रात कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हो गई. मृत व्यक्ति हरदोई का निवासी था. डॉक्टरों के अनुसार वायरल इंसेफेलाइटिस होने की वजह से मरीज की मृत्यु हुई है. वायरल एन्सेफेलाइटिस को सामान्य भाषा में संक्रमण का असर दिमाग पर पहुंचना कहा जाता है.

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कोरोना वार्ड में शनिवार की रात लगभग 8 बजे कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत हो गई. केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता के अनुसार हरदोई निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति में 6 जून को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद मरीज को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कोरोना वार्ड के आइसोलेशन यूनिट में भर्ती किया गया था.

मरीज की हालत भर्ती के समय से ही काफी खराब थी. डॉक्टरों के अनुसार मरीज को वायरल एन्सेफेलाइटिस हो चुका था. वायरल एन्सेफेलाइटिस को सामान्य भाषा में संक्रमण का असर दिमाग पर पहुंचना कहा जाता है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details