लखनऊ:राजधानी में पिछले कुछ दिनों पहले तबलीगी जमात के संपर्क में आए 14 कोरोना संक्रमित मरीजों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. कोरोना संक्रमित मरीज मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है.
लखनऊ: कोरोना संक्रमित मरीज डॉक्टर्स और कर्मचारियों के साथ कर रहें अभद्रता
राजधानी लखनऊ में दिन-प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं दूसरी ओर एरा मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं.
मरीज कर्मचारियों के साथ कर रहे अभद्र व्यवहार
राजधानी लखनऊ में लगातार करोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज में संक्रमित मरीजों पर अस्पताल में हंगामा करने का आरोप लगाया गया है. आरोप यह है कि मरीज निजी मेडिकल कॉलेज में तैनात स्टाफ को संक्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्हें जबरदस्ती छूने के प्रयास कर रहे हैं. चिकित्सा कर्मियों व कर्मचारियों के साथ अभद्रता भी कर रहे हैं.
एरा मेडिकल कॉलेज में 14 कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया गया था. इसकी शिकायत मिलने के बाद सीएमओ ने उन्हें वहां से हटाने के निर्देश दिया है. सीएमओ ने बताया कि एरा मेड़ीकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को हटाकर इंटीग्रल कॉलेज में शिफ्ट करवाया जा रहा है.