लखनऊ: प्रदेश सरकार कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. साथ ही सभी अधिकारियों को शासन की गाइडलाइन का पालन कराना भी सुनिश्चित किया गया है. लेकिन, राजधानी लखनऊ के बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर पूरी तरीके से लापरवाही देखी जा रही है. साथ ही स्टेशन परिसर में आने-जाने वाले लोगों को चेक भी नहीं किया जा रहा है. ट्रेनों में खचाखच भरकर यात्री सफर कर रहे हैं. इस मामले में बादशाह नगर स्टेशन के जिम्मेदार अधिकारी कुछ बोलने को तैयार ही नहीं है.
स्टेशन पर बरती जा रही लापरवाही. यह भी पढ़ें:लखनऊ: केजीएमयू के बाहर दर्द से कराह रहे मरीज, तीमारदारों का फूटा गुस्सा लखनऊ से छपरा जा रही थी ट्रेन
रियलिटी चेक में देखा गया कि न ही स्टेशन परिसर में घुसने से पहले और न ही स्टेशन परिसर से निकलने के बाद किसी को चेक किया जा रहा है. न ही टिकट देखी जा रही है. ऐसी कोई भी व्यवस्था बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर नहीं थी. इतना ही नहीं, सोशल डिस्टेंस और मास्क को भी नजरअंदाज किया जा रहा है. ईटीवी भारत का यह रियलिटी चेक रेलवे प्रशासन की लापरवाही उजागर करता है.
स्टेशन पर की जा रही लापरवाही
स्टेशन मास्टर विजय का कहना है कि हम लोगों को चेक कर रहे हैं, जबकि यात्री उनके मुंह पर ही कह रहे हैं कि किसी को चेक नहीं किया जा रहा है. सवाल यह उठता है कि रेलवे प्रशासन कोरोना वायरस की इस महामारी को हल्के में क्यों ले रहा है. आखिर क्या वजह है कि लापरवाही की जा रही है. उसके बाद जवाबदेही में लीपापोती की जा रही है.