उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

corona effect: यूपी में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा, जानिए कितना हुआ

यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण (corona effect) में अब कमी आ रही है. लोग तेजी से रिकवर हो रहे हैं. इससे लोगों को राहत मिल रही है. वहीं, 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 157 रही.

By

Published : May 29, 2021, 8:38 PM IST

यूपी में रिकवरी रेट.
यूपी में रिकवरी रेट.

लखनऊ:यूपी में कोरोना संक्रमण (corona effect) में कमी आ रही है. साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है. वहीं, 24 घंटे में 157 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो गई. इसके अलावा ठीक होने वालों की संख्या 16 करोड़ से अधिक हो गई.

प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ा

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक शनिवार को 3,30, 289 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इसमें 2,287 में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. मरीजों की यह संख्या दो माह में सबसे कम रही. वहीं 24 घंटे में 7,902 लोग डिस्चार्ज हो गए. वर्तमान में 46 हजार 201 एक्टिव केस हैं. इसमें 26 हजार 187 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.1 फीसदी हो गया है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट अभी 3.5 फीसदी है. मई में पॉजिटिविटी रेट 5.5 फीसदी रहा. इसके अलावा 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 0.8 फीसदी रहा.

19 जनपदों में दस से कम मरीज

हाथरस में 3, कासगंज में 7, श्रावस्ती में 2, कौशाम्बी में 3, अम्बेडकर नगर में 6, हमीरपुर में 0, कानपुर देहात में 2, फतेहपुर में 3, चित्रकूट में 3, भदोही में 4, संतकबीरनगर में 8, कन्नौज में 4, मैनपुरी में 7, औरैया में 6, पीलीभीत में 8, मिर्जापुर में 6, बांदा में 5, जालौन में 9 और चंदौली में 8 कोरोना मरीज मिले.

पढ़ें:Corona: स्मृति ईरानी व अक्षय कुमार मदद को बढ़ाया हाथ, भेजी राहत सामग्री

राजधानी में 106 लोग कोरोना वायरस की चपेट में

लखनऊ में 106 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. इस दौरान 520 लोगों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की. वहीं, 11 मरीजों की इलाज के दौरान जान चली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details