लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए रविवार को बड़ा निर्णय लिया है. सरकार ने प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू की अवधि एक बार फिर बढ़ा दी है. अब उत्तर प्रदेश में 17 मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. पहले सरकार ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू मंगलवार सुबह तक के लिए बढ़ाया था, लेकिन रविवार को एक बार फिर इसे 17 मई तक बढ़ा दिया गया.
अनावश्यक आवागमन पर होगी कड़ाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में आंशिक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी हो रहा है. लोग स्वतः आवागमन कम कर रहे हैं. वर्तमान में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू को अब 17 मई की सुबह सात बजे तक विस्तार दिया जा रहा है. सभी जिलों में इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा. कोरोना कर्फ्यू में आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी. लोगों के अनावश्यक आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.
विशेष परिस्थिति के लिए ई-पास
मुख्यमंत्री ने कहा कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू की अवधि में स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यों के लिए पूरी छूट रहेगी. औद्योगिक गतिविधियां, ई-कॉमर्स से सम्बंधित कार्य चलते रहेंगे. राशन वितरण और टीकाकरण का कार्य जारी रहेगा. ऐसे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने पाएगी. पुलिस इनकी यथावश्यक सहायता करेगी. विशेष परिस्थिति के लिए ई-पास की व्यवस्था लागू है.
यूपी में 17 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
यूपी में 17 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यूयूपी में 17 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
11:34 May 09
यूपी में सात दिन के लिए बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
Last Updated : May 9, 2021, 12:13 PM IST