उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

1 मार्च को भाषा यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आगामी 1 मार्च को पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसी के तहत शनिवार को शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों समेत सभी के कोविड टेस्ट शुरू किये गये.

1 मार्च को भाषा यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह
1 मार्च को भाषा यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह

By

Published : Feb 27, 2021, 9:17 PM IST

लखनऊः ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में 1 मार्च को पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसी को लेकर शिक्षकों, छात्रों, कर्मचारियों समेत सभी के कोविड टेस्ट शुरू किये गये. कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए यहां व्यवस्थायें की गयी हैं.

दीक्षांत समारोह का आयोजन

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय में 1 मार्च को पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा. दीक्षांत समारोह के मद्देनजर शनिवार को शिक्षकों, छात्रों, कर्मचारियों समेत सभी के कोविड टेस्ट शुरू किये गये. कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुये यहां व्यवस्थायें की गयी हैं.

ये होंगे मुख्य अतिथि

दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता अशोक चक्रधर रहेंगे. उन्हें विश्वविद्यालय डी.लिट की मानद उपाधि देगी. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान कुलाधिपति स्कूली बच्चों को प्रोत्साहन उपहार का वितरण भी करेंगे.

दीक्षांत समारोह को सरकार के कोविड-19 नियमों के अनुरूप रखने के लिए विश्वविद्यालय में दिनांक 27 और 28 फरवरी 2021 को शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए आरटी पीसीआर जांच की व्यवस्था की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details