लखनऊ : भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का 13वां दीक्षांत समारोह 18 दिसंबर को आयोजित होगा. सम विश्वविद्यालय से पूर्ण विश्वविद्यालय के दर्जा प्राप्त होने के बाद विश्वविद्यालय अपना पहला दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है. इस दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पद्मश्री शोवना नारायण मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. यह जानकारी विश्वविद्यालय की कुल सचिव सृष्टि धवन ने सोमवार को विश्वविद्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी.
भातखंडे की जयंती : कुल सचिव सृष्टि धवन ने बताया कि दीक्षांत समारोह के साथ ही भातखंडे की जयंती भी मनाई जाएगी. इसके अलावा दीक्षांत के अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से 12 13 दिसंबर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 14, 15 व 16 दिसंबर को तीन दिवसीय दीक्षा उत्सव कार्यक्रम होगा. जिसमें पारंपरिक खेल, चित्रकला और रंगोली, काव्य लेखन एवं निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिताएं, देशभक्ति गीत एवं पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन होगा.
28 गोल्ड मेडल व 110 डिग्री प्रदान की जाएंगी : कुलसचिव सृष्टि धवन ने बताया कि इस बार दीक्षांत समारोह में मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (एमपीए) और बैचलर आफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (बीपीए) के कुल 110 छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी. दीक्षांत समारोह में 28 स्वर्ण पदक, नौ रजत पदक और आठ कांच पदक दिए जाएंगे. इस बार सबसे अधिक 56% मेडल छात्राओं और 44% मेडल छात्रों को मिल रहे हैं. इस बार 14-14 गोल्ड मेडल छात्र-छात्राओं को, पांच रजत पदक छात्राओं को दिया जाएगा. 6 कांस्य पदक छात्राओं को और 2 कांस्य पदक छात्रों को प्रदान किए जाएंगे. बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (बीपीए) में कुल 52 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जा रही है. जिसमें 24 छात्राएं और 28 छात्र शामिल हैं. मास्टर आफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (एमपीए) कुल 55 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जा रही है. जिसमें 38 छात्राएं और 17 छात्र शामिल हैं. इसके अलावा दीक्षांत समारोह में तीन छात्रों को पीएचडी की डिग्री प्रदान की जाएगी.
कनक कुलश्रेष्ठ को मिलेंगे सबसे अधिक 8 मेडल :भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय ने मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं की जारी सूची में मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (कथक) की छात्रा कनक कुलश्रेष्ठ को सबसे अधिक 8 मेडल प्रदान किए जाएंगे. इसके बाद मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (गायन) के सोनम शुक्ला को चार मेडल. बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (गायन) के पवन कुमार को चार मेडल दिए जाएंगे. मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (सितार) सुरजीत सिंह को तीन, बैचलर परफॉर्मिंग आर्ट्स (तबला) मोहित कुमार सिंह को तीन मेडल और मास्टर का परफॉर्मिंग आर्ट्स (भरतनाट्यम) मल्लिका नवीन गुप्ता को तीन मेडल दिए जाएंगे. मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (गायन) की सृष्टि अवस्थी को दो, बैचलर परफॉर्मिंग आर्ट्स (गायन) के नरेंद्र कुमार वर्मा, विदुषी मिश्रा को दो, बैचलर ऑफ़ परफॉर्मिंग आर्ट्स (वायलिन) तरुण कुमार पाल को दो, मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (तबला) रमनदीप सिंह को दो मेडल दिए जाएंगे. 10 छात्रों को एक-एक मेडल प्रदान किया जाएगा.
इन छात्र-छात्राओं को मिले सबसे अधिक मेडल | ||
कनक कुलश्रेष्ठ | सोनल शुक्ला | पवन कुमार |
|
|
|
सर्वजीत सिंह | मोहित कुमार सिंह | मल्लिका नवीन गुप्ता |
|
|
|