लखनऊ:उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से जुड़ी शिकायतों और समस्याओं के निस्तारण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने एक कंट्रोल रूम बनाया है. कंट्रोल रूम तीन शिफ्ट में काम करेगा. यहां पर प्रदेश के सभी जिलों से मिलने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाएगा. आयोग में बनाए गए कंट्रोल रूम का नंबर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के माध्यम से प्रसारित कराया गया है.
इसे भी पढे़ं-पंचायत चुनाव: सपा ने मुजफ्फरनगर में 28 प्रत्याशी किए घोषित, पिछड़े और दलितों को बड़ी भागेदारी
इस नंबर पर करे शिकायत
कंट्रोल रूम का नंबर 0522-2630115 है. किसी समस्या के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम में 3 शिफ्ट में अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे. प्रथम पाली सुबह 6:00 से दोपहर 2:00 बजे तक, द्वतीय पाली दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक और तृतीय पाली रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक संचालित होगी. संबंधित अधिकारी और कर्मचारी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराएंगे और जो समस्याएं आएंगी उन्हें निस्तारित करेंगे.