उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: विद्युत उपकेंद्र में संविदा कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम के न्यू कैंपस विद्युत उपकेंद्र परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में संविदा कर्मी की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बिजली का करंट लगने से मौत की आशंका जताई है. वहीं बीकेटी वितरण खंड के अधिशासी अभियंता दिल का दौरा पड़ने से संविदा कर्मी की मौत बता रहे हैं.

संविदा कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
संविदा कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Nov 4, 2020, 7:54 PM IST

लखनऊ: राजधानी के न्यू कैंपस विद्युत उपकेंद्र परिसर में बुधवार को एक संविदा कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजन बिजली का करंट लगने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि अधिकारी दिल का दौरा पड़ने की बात कह रहे हैं. हालांकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के फतेहपुर खेमराई गांव निवासी इंद्रपाल मौर्या जानकीपुरम के न्यू कैंपस विद्युत उपकेंद्र में संविदा पर लाइनमैन का काम करता था. बुधवार को उपकेंद्र के बाथरूम के पास संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव पड़ा मिला, जिसके बाद बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी संविदा कर्मी के शव को उसके घर पर छोड़ आए.

मृतक के रिश्तेदार कन्हैया मौर्या ने बताया कि इंद्रपाल की उंगलियों और शरीर के कई स्थानों पर नीले रंग के निशान मिले हैं. मृतक के घर वालों ने बिजली का करंट लगने से मौत की आशंका जताई है. घटना की जानकारी होने पर बख्शी का तालाब के विधायक अविनाश त्रिवेदी संविदा कर्मी के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. विधायक ने मृतक के घर वालों को हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया.

वहीं बीकेटी विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता एचपी मिश्रा ने बताया संविदा कर्मी की मौत हार्ड अटैक से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि उसकी मौत किन कारणों से हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details