उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कंटेनर ने डीसीएम में मारी टक्कर, ड्राइवर और क्लीनर घायल

थाना गाजीपुर क्षेत्र के रिंग रोड पर गैस सिलेंडर से भरी कंटेनर ने डीसीएम में पीछे से टक्कर मार दी. इस वजह से ड्राइवर और क्लीनर उसमें बुरी तरह से फंस गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें निकालकर इलाज के लिए भेजा. वहीं घटना से सड़क पर भारी जाम लग गया.

कंटेनर ने डीसीएम में मारी टक्कर

By

Published : Apr 15, 2019, 11:55 AM IST

लखनऊ:राजधानी के थाना गाजीपुर क्षेत्र के अंतर्गत रिंग रोड पर सोमवार सुबह गैस सिलेंडर से भरी कंटेनर ने डीसीएम में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि डीसीएम पूरी तरह से कंटेनर के अंदर घुस गई. इस वजह से ड्राइवर और क्लीनर उसमें बुरी तरह से फंस गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर और कंडक्टर को डीसीएम से निकालकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

कंटेनर ने डीसीएम में मारी टक्कर

राजधानी में यह पहली घटना नहीं है. आए दिन ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं. वहीं पुलिस प्रशासन आंख बंद कर बैठे हुए है. वहीं इस हादसे के बाद लंबा जाम लग गया, जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ. वहीं कई थानों की पहुंची पुलिस ने गाड़ी को बीच रास्ते से हटा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details