उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलडीए की मोहान रोड योजना में मार्च से शुरू होगा निर्माण कार्य, जानिए क्या है परियोजना - गोमती नगर विस्तार

प्राधिकरण की नई बसने वाली कॉलोनियों में मोहान रोड अहम होगी क्योंकि गोमती नगर विस्तार के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण किसी भी नई कॉलोनी को विकसित नहीं कर सका है. इस बीच में प्रबंध नगर योजना को बनाने की तैयारी थी मगर किसानों के साथ विवाद और अदालती पचड़े में फंस कर प्रबंध नगर योजना आगे नहीं बढ़ सकी.

एलडीए की मोहान रोड योजना में मार्च से शुरू होगा निर्माण कार्य, जानिए क्या है परियोजना
एलडीए की मोहान रोड योजना में मार्च से शुरू होगा निर्माण कार्य, जानिए क्या है परियोजना

By

Published : Dec 31, 2021, 4:18 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 9:54 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण की बहुप्रतीक्षित मोहान रोड योजना में निर्माण का आगाज मार्च में होगा. इस योजना के लिए एलडीए निर्माणकर्ता कंपनी ओमेक्स के बीच अनुबंध अगले कुछ दिनों में हो जाएगा. इसके बाद में काम का आगाज करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट यानी कि डीपीआर को पास किया जाएगा.

चुनाव समाप्त होते ही मोहन रोड योजना में निर्माण की शुरुआत होगी. इस योजना को शहर से बेहतर अप्रोच देने के लिए आउटर रिंग रोड से जोड़ा जाएगा. 45 मीटर की रोड के जरिए यह अप्रोच मिलेगी. आउटर रिंग रोड सीधे आगरा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा. जिस से मोहान रोड योजना में रहने वाले लोगों को भविष्य में दिल्ली और पूर्वांचल के लिए सीधा रास्ता मिल सकेगा.

गौरतलब है कि यह टाउनशिप करीब 700 एकड़ की होगी जोकि लखनऊ और उन्नाव के बीच पड़ने वाले महान कस्बे की ओर जाने वाली सड़क पर बसाई जाएगी. काकोरी ब्लाक के गांव कलियाखेड़ा और प्यारेपुर की जमीन का अधिग्रहण इस योजना को बसाने के लिए किया गया है. सरकार ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी कि पीपीपी मोड पर पर इस योजना को विकसित करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें:2021 के आखिरी दिन सपा को बड़ा झटका, MLC शतरुद्र प्रकाश ने भाजपा का दामन थामा

रीयल एस्टेट क्षेत्र की बड़ी कंपनी को विकसित करेगी. इसका लखनऊ विकास प्राधिकरण के साथ अनुबंध होगा. फिलहाल कंपनी टेंडर प्रक्रिया में एल्डिको पर भारी पड़ी थी. कंपनी को यह काम दिए जाने का फैसला शासन स्तर पर किया जा चुका है.

प्राधिकरण की नई बसने वाली कॉलोनियों में मोहान रोड अहम होगी क्योंकि गोमती नगर विस्तार के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण किसी भी नई कॉलोनी को विकसित नहीं कर सका है. इस बीच में प्रबंध नगर योजना को बनाने की तैयारी थी मगर किसानों के साथ विवाद और अदालती पचड़े में फंस कर प्रबंध नगर योजना आगे नहीं बढ़ सकी. मगर मोहान रोड योजना बनेगी यह तय हो चुका है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि बहुत जल्द ही ओमेक्स और एलडीए के बीच में अनुबंध होने जा रहा है. जिसके बाद में चुनाव जीते ही मार्च के अंत तक मौके पर निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. मगर यहां संपत्ति की खरीद-फरोख्त डेढ़ साल से पहले शुरू नहीं की जा सकेगी.

उन्होंने बताया कि बेहतर एप्रोच देने के लिए इस योजना को आउटर रिंग रोड से जोड़ा जाएगा. यह एप्रोच रोड 45 मीटर की होगी इसके लिए जमीन लखनऊ विकास प्राधिकरण उपलब्ध कराएगा और निर्माण का खर्च ओमेक्स को करना होगा.

गोमतीनगर और जानकीपुरम जैसे खास इलाकों में एलडीए बेचेगा फ्लैट, पांच से पंजीकरण

एलडीए गोमती नगर जानकीपुरम में करीब 6 दर्जन फ्लैटों की बिक्री करेगा. इनका ऑनलाइन पंजीकरण पांच जनवरी से होगा. ये एलडीए के ऐसे फ्लैट हैं जो कब्जे के लिए पूरी तरह तैयार हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि नव वर्ष पर गोमतीनगर योजना में फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए 05 जनवरी से 26 जनवरी, 2022 तक पंजीकरण खोला जा रहा है.

लोग गोमतीनगर विस्तार योजना में ग्रीनवुड अपार्टमेंट, सतलज अपार्टमेंट, बेतवा अपार्टमेंट, यमुना अपार्टमेंट, सरस्वती अपार्टमेंट, रोहिणी अपार्टमेंट, राप्ती अपार्टमेंट, कावेरी अपार्टमेंट, वनस्थली अपार्टमेंट एवं शिप्रा अपार्टमेंट के साथ धेनुमती अपार्टमेंट, डालीबाग में रिक्त 2 एवं 3 बीएचके फ्लैटों का पंजीकरण ऑनलाइन करा सकते हैं.

साथ ही गोमतीनगर विस्तार तथा जानकीपुरम विस्तार, सेक्टर-जे में रिक्त सुलभ आवासों का पंजीकरण भी खोला जाएगा. इसे संबंधित विस्तृत जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट www.ldaonline.co.in पर उपलब्ध होगी.

शारदानगर में बनेगा सामुदायिक केंद्र, किसानों के लिए चबूतरा

विकास प्राधिकरण द्वारा शारदानगर योजना में सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा किसानों के लिए अलग-अलग स्थानों पर चबूतरे बनवाये जाएंगे. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी एवं सचिव पवन कुमार गंगवार ने शुक्रवार को शारदानगर एवं कानपुर रोड योजना का भ्रमण कर इस संबंध में दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उपाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों और किसानों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं.

रश्मि खण्ड-। में उपाध्यक्ष के भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने सामुदायिक केंद्र की मांग रखी. इस पर उन्होंने स्थल का निरीक्षण करके सामुदायिक केंद्र का निर्माण किए जाने के लिए अधिकारियों से शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने रुचि खण्ड-। में कंवीनियंट शाॅप का निरीक्षण किया. वहां की भूमि का सीमांकन कर चबूतरों का निर्माण कराने के निर्देश दिए.

इसी तरह उपाध्यक्ष द्वारा रजनी खंड में रेलवे लाइन के किनारे की भूमि का निरीक्षण किया गया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेलवे से एनओसी लेकर यहां किसानों के लिए चबूतरे बनवाने की कार्यवाही की जाए. इस बीच स्थानीय लोगों के अनुरोध पर उपाध्यक्ष ने गांव के पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार कराने के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया.

इसके बाद उन्होंने कानपुर रोड योजना के सेक्टर-एल व जे का भ्रमण करके वहां की स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा और सहायक अभियंता आलोक कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Dec 31, 2021, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details