उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: यूपी में निर्माण कार्यों में छूट, एक्सप्रेस-वे पर काम दोबारा शुरू - एक्सप्रेस वे का काम चालू

देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. इससे निपटने के लिए देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन है. इस वजह से उत्तर प्रदेश में निर्माण कार्य भी बंद पड़ा था, लेकिन अब इस में छूट दी गई है. इसी के मद्देनजर एक्सप्रेस-वे का निर्माण पुनः शुरू हो गया है.

avnish aashthi
अवनीश अवस्थी

By

Published : Apr 21, 2020, 10:49 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पुनः शुरू कर दिया गया है. लॉकडाउन के चलते निर्माण कार्य बंद कर दिया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 20 अप्रैल से निर्माण कार्य शुरू किया गया.

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने बताया कि संबंधित जिले के जिला अधिकारियों को इस बात की सूचना दे दी गई है. लखनऊ शहर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में कांट्रैक्टर, पीआईयू के दफ्तर खुल चुके हैं. राज्य निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण में करीब 10 हजार मजदूर लगे हुए हैं. इसमें से वर्तमान में 4835 मजदूर इस समय आठ चरणों में मौजूद हैं.

उन्होंने बताया कि सभी कांट्रैक्टर्स को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित करें. लॉकडाउन से पूर्व एक्सप्रेस-वे का कार्य 42 फीसदी से अधिक पूर्ण कर लिया गया था. अब इस कार्य को त्वरित गति से पूरा किया जाएगा.


पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-731 लखनऊ सुल्तानपुर रोड(ग्राम चांद सराय) से प्रारंभ होकर बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ होते हुए गाजीपुर ( ग्राम हैदरिया ) में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर समाप्त होता है. इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 340.824 किलोमीटर है.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के सभी छह पैकेजों में से तीन पैकेजों में निर्माण कार्य शुरू हो गया है. पैकेज एक (चित्रकूट बांदा), पैकेज तीन हमीरपुर, पैकेज-6 (औरैया- इटावा) है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण में छह हजार मजदूर लगे हुए हैं. इसमें से 2150 मजदूर वर्तमान में मौजूद हैं. इनके माध्यम से कार्य कराया जाना है. सभी जिले में कांट्रैक्टर, पीआईयू, अथॉरिटी इंजीनियर के दफ्तर भी खुल चुके हैं. निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चित्रकूट में भरतकूप के पास से प्रारंभ होकर बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, औरैया होते हुए आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 91( इटावा बेवर मार्ग) से लगभग 16 किलोमीटर पूर्व कुदरेल गांव के पास समाप्त होगा. यह एक्सप्रेस-वे 4-lane चौड़ा(छह लेन विस्तारणीय) होगा. इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 296.07 किलोमीटर है.


गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस एक्सप्रेस-वे के पैकेज एक गोरखपुर और संत कबीर नगर में निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है. इन जिलों में कांट्रैक्टर, पीआईयू अथॉरिटी इंजीनियर के दफ्तर भी खुल चुके हैं. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए कुल 488 मजदूर मौके पर उपलब्ध हैं. इनके माध्यम से निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है. यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर बायपास एनएच-27 ग्राम जैतपुर के पास से प्रारंभ होकर गोरखपुर, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर होते हुए आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 190+855 पर समाप्त होगा. इस एक्सप्रेस वे की लंबाई 91.35 किमी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details