उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने शुरू किया 'हस्ताक्षर अभियान' - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस ने उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. यह अभियान 6 अगस्त तक चलेगा. इसके तहत राष्ट्रपति के नाम एक फॉर्म भी भरवाया जा रहा है.

कांग्रेस ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान.

By

Published : Aug 4, 2019, 11:50 AM IST

लखनऊ: उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने राजधानी में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. इस कैंपेन में सैकड़ों शहरवासी हिस्सा ले रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से आयोजित इस कैंपेन में सैकड़ों की संख्या में बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलाएं और युवतियां हिस्सा ले रही हैं. उनकी कलम ही उनकी आवाज बनकर रेप पीड़िता के लिए न्याय मांग रही है. 3 से 6 अगस्त तक चलने वाले इस हस्ताक्षर अभियान में कांग्रेस के नेता जोरशोर से हिस्सा ले रहे हैं.

कांग्रेस ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान.

कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान

  • कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश के बाद से प्रदेश भर में कांग्रेस का रेप पीड़िता को न्याय दिलवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू हुआ है.
  • राजधानी के कई इलाकों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है.
  • इस अभियान में हर वर्ग और हर समुदाय के लोग हिस्सा ले रहे हैं.
  • कलम से जहां लोग हस्ताक्षर कर रहे हैं, वहीं यह भी कह रहे हैं कि रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए यही कलम उनकी आवाज भी है.
  • हजरतगंज में कांग्रेस के नेता शैलेंद्र तिवारी की तरफ से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है.
  • इसमें काफी संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर कर पीड़िता के लिए न्याय की अपील की है.

कांग्रेस की तरफ से जो हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. उसमें राष्ट्रपति के नाम एक फॉर्म भी भरवाया जा रहा है. फॉर्म में आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को तिहाड़ जेल शिफ्ट करने, पीड़ित परिवार को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने, रेप पीड़िता के चाचा को 1 माह के लिए पैरोल पर जेल से बाहर रखने और महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा और न्यायिक प्रक्रिया में सुधार के लिए विशेष आयोग गठित किए जाने की मांग की जा रही है. पहले दिन तकरीबन 600 लोगों ने राष्ट्रपति को यह फॉर्म भरा है. 6 अगस्त को जब यह कैंपेन खत्म होगा, उसके बाद सभी फार्म राष्ट्रपति को भेजे जाएंगे.
-शैलेंद्र तिवारी, कांग्रेस नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details