लखनऊ: अल्पसंख्यक कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी, बिहार के पूर्व मंत्री और मोमिन अंसार आंदोलन के जनक अब्दुल कय्यूम अंसारी की पुण्यतिथि को 'बुनकर सम्मान दिवस' के रूप में मनाएगी. प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने बताया कि 18 जनवरी को हर जिले से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजकर बुनकरों की समस्याओं के समाधान की मांग की जाएगी.
डाक टिकट देकर करेंगे सम्मानित
शाहनवाज आलम ने बताया कि इसके अलावा अल्पसंख्यक कांग्रेस हर जिले के चिन्हित बुनकरों को कांग्रेस नेतृत्व वाली पूर्व की मनमोहन सिंह सरकार द्वारा 2005 में अब्दुल कय्यूम अंसारी पर जारी डाक टिकट की प्रतिलिपि देकर सम्मानित करेगी. शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों में उत्तर प्रदेश के बुनकरों की स्थिति काफी मजबूत थी. विभिन्न जिलों में कताई मिलें लगी थीं. बनारस, मुबारकपुर, अम्बेडकर नगर, सीतापुर और मेरठ की बुनकरी विश्व बाजार में अपनी पहचान बना चुकी थी, लेकिन सपा ने बुनकरों से वोट तो लिया लेकिन उनके विकास के लिए कुछ नहीं किया. बुनकर समाज पिछड़े वर्ग में भी आज सबसे दयनीय स्थिति में है, जबकि सपा अपने को पिछड़ा वर्ग की हितैषी बताती रही है.