लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बुधवार की शाम लखनऊ जिला जेल से रिहा हो गए. बाहर निकलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका नारेबाजी के साथ स्वागत किया. बताया जा रहा है कि जिला जेल के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शाम 5 बजे से ही लगने लगा था. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को जमानत पर छोड़े जाने संबंधी अदालत का आदेश लेकर उनके अधिवक्ता शाम 4 बजे के बाद जिला जेल पहुंच गए थे. शाम लगभग 7 बजे के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जेल से बाहर आए.
लखनऊ: जेल से रिहा हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू - congress state president ajay kumar lallu
इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल से रिहा कर दिया गया है. अजय कुमार लल्लू बुधवार को 27 दिन बाद जेल से रिहा हो गए हैं. फर्जीवाड़े के आरोप में लल्लू को जेल में बंद किया गया था.
जेल से बाहर निकले अजय लल्लू.
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
लल्लू के बाहर आते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारों के साथ उनका स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें शेर और गरीबों का नेता बताने वाले नारे लगाए. जेल के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जिला जेल से निकलकर सीधे राजधानी में अटल चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर पहुंचेंगे, यहां माल्यार्पण करने के बाद वह कांग्रेस कार्यालय जाएंगे.