उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने शुरु की पंचायत चुनाव की तैयारी, मिलेगी युवाओं को जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में तेजी से जुटी हुई हैं. कांग्रेस ने भी प्रत्याशियों के चयन की तैयारी तेज कर दी है. इस बार पार्टी पुराने और उम्रदराज चेहरों को छोड़कर नए ऊर्जावान युवाओं को मौका देने पर विचार कर रही है.

कांग्रेस ने शुरु की पंचायत चुनाव की तैयारी
कांग्रेस ने शुरु की पंचायत चुनाव की तैयारी

By

Published : Mar 12, 2021, 11:07 AM IST

लखनऊ: पंचायत चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुटे कांग्रेसी इस बार युवाओं को ज्यादा तरजीह देने वाले हैं. पार्टी में पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के जो बायोडाटा लिए जा रहे हैं उनमें प्रत्याशियों के रूप में युवाओं को ही मैदान में उतारा जाएगा. युवाओं की नई पौध से कांग्रेस को भविष्य में मजबूती की पूरी उम्मीद है. इस बारे में कांग्रेस के नेता कहते हैं कि पार्टी के इस कदम से युवा कांग्रेस से जुड़ेंगे. पार्टी उन्हें पंचायत चुनाव में प्रत्याशी बनाएगी. इससे भविष्य में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.

कांग्रेस ने शुरु की पंचायत चुनाव की तैयारी, मिलेगी युवाओं को जिम्मेदारी
युवाओं को मिलेगा मौकाउत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव की तैयारियों में तेजी से जुटी हुई हैं. कांग्रेस ने प्रत्याशियों के चयन की तैयारी तेज कर दी है. इस बार पार्टी पुराने और उम्रदराज चेहरों को छोड़कर नए ऊर्जावान युवाओं को मौका देने पर विचार कर रही है. पार्टी के नेताओं को महसूस हो रहा है कि अगर युवाओं को महत्व दिया जाएगा तो इसका फायदा 2022 में आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को मिलेगा. युवाओं को उम्मीदवार बनाने से उनके साथ तमाम नए युवा पार्टी के साथ जुड़ जायेंगे, जिससे कांग्रेस की हालत में सुधार हो सकेगा. जिला उपाध्यक्ष को सौंपी गई जिम्मेदारीनौ मार्च से सभी जिलों में प्रत्याशियों के लिए बायोडाटा कलेक्ट करने का काम शुरू कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से प्रदेशभर की सभी जिला कमेटियों के उपाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि वे अपने स्तर पर प्रत्याशियों के बायोडाटा कलेक्ट करने का काम करें. जरूरत पड़ने पर इन्हें प्रदेश मुख्यालय पर भेजें. कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव की तरफ से लेटर भेजा गया है जिसमें जिला उपाध्यक्ष को उम्मीदवारों के आवेदन के लिए आने वाले बायोडाटा कलेक्ट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. क्या कहते हैं कांग्रेस प्रवक्ताकांग्रेस पार्टी हमेशा से युवाओं की हिमायती रही है. पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने ही पंचायती राज की नींव डाली थी. महिलाओं को सशक्त करने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की थी. पार्टी उसी रास्ते पर आगे बढ़ रही है. पंचायत चुनाव की जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. प्रदेश भर के जिला उपाध्यक्षों को ग्राम पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों के आवेदन कलेक्ट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जो भी योग्य उम्मीदवार होंगे उन्हें पार्टी पूरे दमखम के साथ टिकट देकर चुनाव लड़ाएगी. जो जीतेंगे वह अपने को पार्टी में स्थापित कर सकेंगे. पार्टी को उम्मीद है कि नई पौध, नया नेतृत्व होने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details